पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. यहां तृणमूल कांग्रेस के एक वार्ड युवा अध्यक्ष को पार्टी की ही महिला पार्षद ने सड़क पर जमकर पीटा. इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि युवा नेता ने टीएमसी की महिला पार्षद पर जबरन वसूली का आरोप लगाया, जिसके बाद पार्षद भड़क गईं और अपनी ही पार्टी के नेता को सरेराह पीट दिया.
मारपीट का वीडियो यहां देखें-
दरअसल, कोलकाता निगम के वार्ड नंबर 18 की टीएमसी महिला पार्षद सुनंदा सरकार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें पार्षद को अपनी ही पार्टी के स्थानीय युवा अध्यक्ष को थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में पिटता दिख रहा व्यक्ति उस वार्ड का युवा अध्यक्ष केदार दास है. उधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया है.
वायरल हो रही इस वीडियो पर टीएमसी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. पार्टी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण और टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है. वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधियों को अधिक सावधान रहना चाहिए. यह बेतुका है."
बीजेपी ने साधा निशाना
बंगाल बीजेपी ने घटना को लेकर टीएमसी पर निशाना साधा. एक्स पर एक पोस्ट में बीजेपी ने कहा, "बंगाल में राजनीतिक उथल-पुथल इसकी अंदरूनी कलह को उजागर करती है. मंत्री शशि पांजा से जुड़ी केएमसी वार्ड 18 की पार्षद सुनंदा सरकार ने टीएमसी जिला युवा अध्यक्ष केदार सरकार पर बेशर्मी से हमला किया. सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों ने टीएमसी की पहले से ही खराब हो चुकी साख को और धूमिल कर दिया है, साथ ही पार्टी के भीतर जबरन वसूली के आरोप भी लगे हैं. बटाला पुलिस थाने में अपने ही पार्षद और सहयोगियों को गिरफ्तार करने की टीएमसी की मांग उनके गहरे संकट को रेखांकित करती है."