scorecardresearch
 

त्रिपुरा उपचुनावः 4 से 3 सीटों पर खिला कमल, सीएम माणिक साहा जीते, 1 सीट पर सिमटी कांग्रेस

त्रिपुरा की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में से तीन सीटें बीजेपी ने जीत ली है. मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारदोली सीट से चुनाव जीत गए हैं. अगरतला सीट कांग्रेस के खाते में आई. अगरतला से कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन ने बीजेपी के अशोक सिन्हा को हरा दिया.

Advertisement
X
माणिक साहा (फाइल फोटोः ट्विटर)
माणिक साहा (फाइल फोटोः ट्विटर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • त्रिपुरा की 4 में से 3 पर जीती बीजेपी
  • राजधानी अगरतला में हारी बीजेपी

पूर्वोत्तर के प्रमुख राज्य त्रिपुरा में रिक्त चल रही चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए. त्रिपुरा सीट पर उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. मुख्यमंत्री माणिक साहा समेत बीजेपी के तीन उम्मीदवार चुनावी बाजी जीतकर विधानसभा पहुंचने में सफल रहे. कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली है. 

Advertisement

मुख्यमंत्री माणिक साहा बारदोली सीट से अपनी किश्मत आजमा रहे थे. सीएम माणिक साहा बारदोली सीट से उपचुनाव जीत गए हैं. टाउन बारदोली सीट से उपचुनाव में उतरे माणिक साहा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6000 वोट से अधिक के अंतर से हरा दिया. सीएम माणिक साहा को 17181 वोट मिले.

ये भी पढ़ेंरामपुर में बीजेपी की जीत, अखिलेश की आजमगढ़ सीट पर भी सपा के सामने संकट

टाउन बारदोली से कांग्रेस के उम्मीदवार आशीष 11077 वोट के साथ दूसरे और फॉरवर्ड ब्लॉक के रघुनाथ सरकार तीसरे स्थान पर रहे. गौरतलब है कि आशीष कुमार साहा विधानसभा चुनाव में इसी सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव जीते थे. आशीष कुमार साहा ने पिछले दिनों विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

Advertisement

आशीष के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हुए और बीजेपी के माणिक साहा विजयी रहे. बीजेपी ने माकपा के गढ़ में भी सेंध लगा दी और जुबराजनगर विधानसभा सीट भी जीत ली. जुबराजनगर सीट से बीजेपी की मलिना देबनाथ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के शैलेंद्र चंद्र नाथ को शिकस्त दी. सूरमा में भी बीजेपी उम्मीदवार को जीत मिली है.

सूरमा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में बीजेपी ने स्वप्ना दास को उतारा था. बीजेपी की स्वप्ना दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी माकपा के अंजन दास को हरा दिया. त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में सत्ताधारी बीजेपी को शिकस्त खानी पड़ी है. बीजेपी उम्मीदवार को कांग्रेस उम्मीदवार ने मात दे दी है.

अगरतला में जीती कांग्रेस

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला सीट पर कांग्रेस को विजय मिली है. कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के अशोक सिन्हा को हरा दिया. सुदीप रॉय बर्मा की जीत के बाद अगरतला में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय के सामने हिंसक झड़प की घटना भी हुई. कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं.

 

Advertisement
Advertisement