scorecardresearch
 

त्रिपुराः कांग्रेस की बाइक रैली पर हमले की जांच होगी, EC ने दिए आदेश

त्रिपुरा के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के EC ने आदेश दे दिए हैं. ये हमला अगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के कुछ ही घंटों बाद हुआ था. इसमें कांग्रेस नेता और त्रिपुरा प्रभारी अजय कुमार समेत कई लोग घायल हुए थे.

Advertisement
X
त्रिपुरा में बाइक रैली पर हमले के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे (फाइल फोटो)
त्रिपुरा में बाइक रैली पर हमले के दौरान कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गए थे (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने त्रिपुरा के मजलिसपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के आदेश दे दिए हैं. त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गित्ते किरणकुमार दिनकरराव ने कहा कि चुनाव आयोग ने पश्चिम त्रिपुरा जिले के जिरानिया सब-डिवीजन में 18 जनवरी को हुई राजनीतिक हिंसा की घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक चुनाव आयोग ने CEO कार्यालय को मुख्य सचिव के माध्यम से डीजीपी त्रिपुरा से एक रिपोर्ट प्राप्त करने और इसे 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक जमा करने के लिए कहा है.

उधर, कांग्रेस ने दावा किया है कि जिरानिया सब-डिवीजन में चार स्थानों पर एक बाइक रैली के दौरान बीजेपी समर्थित असमाजिक तत्वों के एक समूह ने हमला किया. जिसमें एआईसीसी महासचिव अजय कुमार सहित 15 पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी घायल हो गए हैं.

पुलिस ने कहा कि पश्चिम त्रिपुरा में अज्ञात बदमाशों द्वारा हमले किए गए थे, और इसमें कांग्रेस के 10 कार्यकर्ता घायल हुए हैं. वहीं, कांग्रेस के एक सदस्य ने दावा किया कि बाइक रैली के दौरान भाजपा के लोगों द्वारा किए गए हमले में 15 नेता और कार्यकर्ता घायल हो गए हैं.  उन्हें यहां जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

यह घटना बुधवार को त्रिपुरा विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कुछ घंटे बाद हुई थी. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे और मतगणना दो मार्च को होगी.

सीईओ ने कहा कि मजलिसपुर में हुई हिंसा के सिलसिले में पुलिस में तीन FIR दर्ज की हैं, जबकि अबतक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इस बीच सहायक महानिरीक्षक (कानून और व्यवस्था) ज्योतिष्मान दास चौधरी ने कहा था कि रानीर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत चार स्थानों पर अज्ञात लोगों ने कांग्रेस की बाइक रैली पर हमला किय. इसमें 10 कार्यकर्ता घायल हो गए और उनमें से दो को जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी देखें
 

 

Advertisement
Advertisement