बीएसएफ ने पश्चिमी त्रिपुरा के निश्चिंतपुर इलाके में सोने की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. सुरक्षा बल ने व्यक्ति के पास से 36.6 लाख रुपये की कीमत की चार सोने की छड़ें बरामद की हैं.
रविवार को बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इनपुट के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने शनिवार को निश्चिंतपुर सीमा चौकी क्षेत्र के कई जगहों पर जाल बिछाया और बॉर्डर के पास दो संदिग्धों की हरकत दिखी. इसके बाद इनमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा इलाके में स्थित घने जंगल की ओर भाग कर फरार हो गया.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वे (तस्कर) बांग्लादेश की ओर से भारतीय हिस्से की ओर बढ़ रहे थे. ये लोग बाड़ से बॉर्डर पार कर पास के वन क्षेत्र घुस गए. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने एक संदिग्ध तस्कर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.'
यह भी पढ़ें: त्रिपुरा में फ्यूल संकट, पेट्रोल, डीजल लेकर दो ट्रेनें रवाना, हाल में खाने का सामान भेजा गया था
उन्होंने बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान अमतली थाना क्षेत्र के किस्मतकुरी निवारी गिरफ्तार प्रशांत राय के पास से 36.6 लाख रुपये कीमत की चार सोने की छड़ें बरामद की हैं.
अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति ने सीमा पार सोने की तस्करी में अपनी संलिप्तता के अपने गुनाह को कबूल कर लिया है. और खुलासा किया कि यह खेप उसे बांग्लादेश के ब्राह्मणबारिया निवासी इकबाल नाम के एक बांग्लादेशी व्यक्ति ने सौंपी थी.