scorecardresearch
 

त्रिपुरा: BJP के 48 उम्मीदवारों का ऐलान, लिस्ट में पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब का नाम नहीं

बीजेपी ने त्रिपुरा में 48 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब को टिकट नहीं दिया गया है. उनकी सीट रही बनमालीपुर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है. त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी को इस सीट से प्रत्याशी बनाया गया है.

Advertisement
X
त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब (फाइल फोटो)
त्रिपुरा के पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब (फाइल फोटो)

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी ने जिन 48 उम्मीदवारों का ऐलान किया है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब का नाम शामिल नहीं है. 

Advertisement

पूर्व सीएम बिप्लब कुमार देब की सीट रही बनमालीपुर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी गई है. त्रिपुरा बीजेपी के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्जी को इस सीट से प्रत्याशी बनाया गया है. वहीं सीएम माणिक साहा को टाउन बार्दोवाली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक का नाम भी लिस्ट में शामिल है. उन्हें बीजेपी ने धनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया है. 

बीजेपी ने 2 मुस्लिमों को दिया टिकट 

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने दो मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया है. बीजेपी की पहली लिस्ट में बॉक्सनगर से तफ्फजल होसैन को टिकट दिया गया है. वहीं, कैलाशहर से मोहम्मद मोबेशर अली को उम्मीदवार बनाया गया है. 

बाद में होगी 12 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा   

बीजेपी ने पहली लिस्ट में 48 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. अभी 12 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट बाद में जारी की जाएगी. इस कैंडिडेट लिस्ट में कई नए चेहरे हैं. शनिवार को दिल्ली से घोषित की गई उम्मीदवारों की इस लिस्ट में में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद बिप्लब कुमार देब का नाम नहीं है.   

Advertisement

18 जनवरी को हुआ था तारीखों का ऐलान  

बता दें कि बीते 18 जनवरी को भारतीय निर्वाचन आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा. तो वहीं, नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों में 2 मार्च को नतीजे आएंगे.  

 

Advertisement
Advertisement