scorecardresearch
 

PM मोदी ने किया मैत्री सेतु का उद्घाटन, इशारों-इशारों में ममता पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' समेत त्रिपुरा के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया.

Advertisement
X
'मैत्री सेतु' का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
'मैत्री सेतु' का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-बांग्लादेश के बीच मैत्री सेतु का उद्घाटन
  • PM मोदी बोले- सेतु से आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भारत और बांग्लादेश के बीच बने 'मैत्री सेतु' समेत त्रिपुरा के कई इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दशकों से राज्य के विकास को रोकने वाली नकारात्मक शक्तियों को तीन साल पहले हटाकर त्रिपुरा के लोगों ने एक नई शुरुआत की थी, जिसका असर अब दिख रहा है.

Advertisement

वर्चुअल माध्यम से जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस त्रिपुरा को हड़ताल कल्चर ने बरसों पीछे कर दिया था, आज वो Ease of Doing Business के लिए काम कर रहा है, जहां कभी उद्योगों में ताले लगने की नौबत आ गई थी, वहां अब नए उद्योगों, नए निवेश के लिए जगह बन रही है.'

विकास कार्यों का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते 6 साल में त्रिपुरा को केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि में बड़ी वृद्धि की गई है, वर्ष 2009 से 2014 के बीच केंद्र सरकार से त्रिपुरा को केंद्रीय विकास परियोजनाओं के लिए 3500 करोड़ रुपए की मदद मिली थी, जबकि साल 2014 से 19 के बीच 12 हजार करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है.'

ममता सरकार पर निशाना

Advertisement

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार का जिक्र करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां डबल इंजन की सरकार नहीं है, आपके पड़ोस में ही, गरीबों, किसानों, बेटियों को सशक्त करने वाली योजनाएं या तो लागू ही नहीं की गई, या बहुत धीमी गति से चल रही है, डबल इंजन सरकार का सबसे बड़ा असर गरीबों को पक्के घर देने में दिख रहा है.

गिनाए त्रिपुरा के विकास कार्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, '2017 से पहले त्रिपुरा के 5.80 लाख घरों में गैस कनेक्शन था, आज राज्य के 8.50 लाख घरों में गैस कनेक्शन है, डबल इंजन की सरकार बनने से पहले त्रिपुरा में सिर्फ 50% गांव खुले में शौच से मुक्त थे, आज त्रिपुरा का करीब-करीब हर गांव खुले में शौच से मुक्त है.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'त्रिपुरा को बांग्लादेश से सीधे जोड़ने वाले ब्रिज का शिलान्यास किया था और आज इसका लोकार्पण किया गया है, मैत्री सेतु के अलावा दूसरी सुविधाएं जब बन जाएंगी तो नॉर्थ ईस्ट के लिए किसी भी तरह की सप्लाई के लिए हमें सिर्फ सड़क मार्ग पर निर्भर नहीं रहना होगा, अब जल मार्ग से द्वारा एक वैकल्पिक मार्ग मिले, इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं.'

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'त्रिपुरा के ब्रू शरणार्थियों की समस्याओं को दूर करने के लिए दशकों बाद समाधान हमारी ही सरकार के प्रयासों से मिला, हज़ारों ब्रू साथियों के विकास के लिए दिए गए 600 करोड़ रुपए के विशेष पैकेज से उनके जीवन में बहुत सकारात्मक परिवर्तन आएगा.'

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement