scorecardresearch
 

'डेढ़ साल में त्रिपुरा से उखाड़ फेंकेंगे BJP सरकार', बोले CM ममता के भतीजे

आजतक से बातचीत करते हुए अभिषेक बनर्जी ने जोर देकर कहा कि डेढ़ साल के अंदर त्रिपुरा से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. वे कहते हैं कि त्रिपुरा में ये लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के खिलाफ नहीं है बल्कि बीजेपी और आम जनता के खिलाफ है.

Advertisement
X
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी
टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभिषेक बनर्जी का पुलिस स्टेशन दौरा
  • त्रिपुरा से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की चेतावनी
  • बंगाल के बाद त्रिपुरा में जंग तेज

बंगाल में खेला करने के बाद त्रिपुरा पर अपनी नजरें जमाईं सीएम ममता बनर्जी बीजेपी को वहां से भी उखाड़ फेंकने के सपने देख रही हैं. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी लगातार त्रिपुरा के दौरे पर जा रहे हैं, वहां पर संगठन को मजबूत करने में लग गए हैं. अब रविवार को भी अभिषेक त्रिपुरा दौरे पर थे. उनका ये दौरा काफी विस्फोटक रहा, जहां पर बीजेपी ने अगर विरोध प्रदर्शन किया तो अभिषेक ने भी पुलिस स्टेशन में खूब बवाल काटा.

Advertisement

अभिषेक बनर्जी का पुलिस स्टेशन दौरा

दरअसल कोरोना नियम तोड़ने की वजह से टीएमसी के 14 कार्यकर्ताओं को त्रिपुरा में गिरफ्तार कर लिया गया था. इस कार्रवाई से नाराज अभिषेक बनर्जी सीधे त्रिपुरा के खोवई पुलिस स्टेशन गए और वहां पर इंस्पेक्टर के रूम में 6 घंटे तक बैठे रहे. उन्होंने वकीलों के जरिए इंस्पेक्टर संग तगड़ी बहस की और सभी 14 कार्यकर्ताओं को रिहा करवाया. 

त्रिपुरा से बीजेपी को उखाड़ फेंकने की चेतावनी

बाद में आजतक से बातचीत करते हुए अभिषेक बनर्जी ने जोर देकर कहा कि डेढ़ साल के अंदर त्रिपुरा से बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा. वे कहते हैं कि त्रिपुरा में ये लड़ाई बीजेपी और टीएमसी के खिलाफ नहीं है बल्कि बीजेपी और आम जनता के खिलाफ है. हम यहां से डेढ़ साल के भीतर बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.

Advertisement

वहीं बीजेपी के डबल इंजन वाले नारे पर तंज कसते हुए अभिषेक ने कहा कि उसी डबल इंजन का नतीजा है कि त्रिपुरा में इस स्तर पर राजनीतिक हिंसा की जा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी डबल इंजन की सरकार बोलते हैं लेकिन यहां क्या हाल है देखिए. हमारे ऊपर हमला किया जा रहा है. बिप्लब देव को अगर लगता है कि त्रिपुरा किसी के बाप की जागीर है तो त्रिपुरा किसी के बाप की जागीर नहीं है.

बंगाल के बाद त्रिपुरा में जंग

अब अभिषेक का इतना तल्ख अंदाज इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि त्रिपुरा में टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है. उनके काफिले पर पत्थरबाजी की गई है. अभिषेक की नजरों में ये सारे हमले बीजेपी ने करवाए हैं और उन्हें त्रिपुरा में मजबूत होने से रोका जा रहा है. ऐसे में बंगाल के बाद अब त्रिपुरा की धरती भी बीजेपी बनाम टीएमसी की जंग की गवाह बनने जा रही है जहां पर फिर आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement