scorecardresearch
 

त्रिपुरा हिंसा: हिंसा के बाद जिस गांव को जलाया, वहां के 300 लोग अब भी नहीं लौटे अपने घर

अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीणों पर हमला 7 जुलाई को स्थानीय बाजार में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हुआ. कॉलेज के छात्र परमेश्वर रियांग इस झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और बाद में 12 जुलाई को अगरतला के जीबीपी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.

Advertisement
X
त्रिपुरा में हिंसा के बाद गांव और दुकानों को जलाया. (Photo: India Today)
त्रिपुरा में हिंसा के बाद गांव और दुकानों को जलाया. (Photo: India Today)

त्रिपुरा के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि धलाई जिले में दो समूहों के बीच हुई झड़प में 19 वर्षीय एक युवक की मौत के बाद तीन दिन पहले जिन घरों में आग लगा दी गई थी, वहां के करीब 300 ग्रामीण अभी तक अपने घरों में नहीं लौटे हैं.अधिकारियों ने कहा कि ये सभी लोग आश्रय स्थल पर रह रहे हैं. राजधानी अगरतला से लगभग 110 किलोमीटर दूर गंडातविसा गांव में 12 जुलाई को यह आगजनी की घटना हुई थी. 

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट ने पीड़ितों को दिया मदद का भरोसा

अधिकारियों ने बताया कि धलाई के जिला मजिस्ट्रेट साजू वहीद के नेतृत्व में एक टीम ने रविवार को प्रभावित परिवारों के साथ बैठक की और उन्हें सुरक्षा और मुआवजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया.

यह भी पढ़ें: त्रिपुरा के गंडाचेरा में आदिवासी युवक की मौत पर बवाल, उपद्रवियों ने दुकानों में लगाई आग, धारा 144 लागू

गंडातविसा के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट चंद्रजॉय रियांग ने टेलीफोन पर पीटीआई को बताया,'हमलावरों ने कम से कम 40 घरों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था और लगभग 30 दुकानें लूट लीं थी. 4 वाहनों को भी जला दिया गया था. प्रभावित परिवार के सदस्य अब गंडतविसा हायर सेकेंडरी स्कूल में रह रहे हैं.' उन्होंने कहा कि गंडतविसा की स्थिति में सुधार हुआ है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है.साथ ही प्रशासन ने आगजनी से प्रभावित लगभग 80 परिवारों को मुआवजा देने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं.

Advertisement

दो समूहों में झड़प के बाद बिगड़ी स्थिति


एक अन्य अधिकारी ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व वाली टीम ने बाजार खोलने के लिए एक स्थानीय समिति के सदस्यों के साथ बैठक भी की. अधिकारियों के मुताबिक, ग्रामीणों पर हमला 7 जुलाई को स्थानीय बाजार में दो समूहों के बीच झड़प के बाद हुआ.कॉलेज के छात्र परमेश्वर रियांग झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में 12 जुलाई को अगरतला के जीबीपी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि युवक की मौत के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement