scorecardresearch
 

Odisha: ट्रक ने बाइक सवार को पीछे से मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

जाजपुर जिले में मंगलवार शाम एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

ओडिशा के जाजपुर जिले में मंगलवार शाम एक ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि यह घटना धर्मशाला थाना क्षेत्र में एनएच-16 पर राठिया चौक के पास हुई है. मृतकों की पहचान मयूरभंज जिले के रहने वाले बुलू सिंह और उनके दोस्त रवींद्र सिंह के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों दोस्त भुवनेश्वर में कुछ सरकारी काम खत्म करके घर लौट रहे थे.

ये भी पढ़ें- ओडिशा में रफ्तार का कहर, तीन अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत

आरोपी ट्रक चालक की तलाश जारी

इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- कार से जा रहा था परिवार, ट्रक से हुई टक्कर तो चली गई 6 लोगों की जान, परिजनों में पसरा मातम

Live TV

Advertisement
Advertisement