scorecardresearch
 

गुड्डू मुस्लिम का नहीं था वो CCTV फुटेज, शख्स ने सामने आकर बताई सच्चाई

ओडिशा से एक CCTV फुटेज सामने आने के बाद दावा किया गया था कि वीडियो में दिख रहा शख्स उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम है. हालांकि अब उस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शख्स ने खुद सामने आकर सबकुछ साफ कर दिया है. उस व्यक्ति का नाम शेख हामिद मोहम्मद है.

Advertisement
X
सीसीटीवी फुटेज की सच्चाई आई सामने
सीसीटीवी फुटेज की सच्चाई आई सामने

उमेश पाल हत्याकांड में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी पुलिस और एसटीएफ दिन-रात लगी हुई है लेकिन उसे अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. ऐसे में ओडिशा से सामने आए एक सीसीटीवी वीडियो को लेकर पहले दावा किया गया था कि उसमें दिखा रहा शख्स गुड्डू मुस्लिम है.

Advertisement

हालांकि उस वीडियो को लेकर किए जा रहे दावे की सच्चाई अब सामने आ गई है. सीसीटीवी वीडियो में नजर आ रहे शख्स ने अचानक मीडिया के सामने आकर बताया कि उसके वीडियो को गुड्डू मुस्लिम का वीडियो समझ लिया गया. 

गुड्डू मुस्लिम नहीं किसी और का था CCTV फुटेज

ओडिशा के बरगढ़ में रहने वाले उस शख्स का नाम सेख हामिद मोहम्मद है. उस व्यक्ति ने दावा किया कि गुड्डू मुस्लिम के रूप में दिखाया गया सीसीटीवी फुटेज उसी का है.

उस शख्स ने कहा, 'मेरा नाम शेख हामिद मोहम्मद है. मैं नमाज़ के बाद मस्जिद से बाहर आ रहा था. कैमरे पर मुझे देखने के बाद वे मुझे गुड्डू मुस्लिम कहने लगे. मुझे टीवी चैनलों और मेरी तस्वीरों को दिखाने वाली खबरों के माध्यम से यह पता चला.

गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख का इनाम

Advertisement

बता दें कि पांच लाख का इनामी गुड्डु मुस्लिम अब तक फरार है. गुड्डु की आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिली थी. 11 अप्रैल का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसमें गुड्डू मुस्लिम के होने का दावा किया गया, लेकिन वह गुड्डू नहीं शेख हामिद था. 

गौरतलब है कि कई शहरों में गुड्डू की लोकेशन तो मिली लेकिन वो पकड़ा नहीं गया. गुड्डू वही शख्स है, जो उमेश पाल हत्याकांड में बैग से बम निकाल कर फेंकता दिखा था. यूपी एसटीएफ के हाथों से चार बार गुड्डू मुस्लिम फिसल चुका है. 

जिस-जिस लोकेशन में गुड्डू मुस्लिम के छिपे होने की खबर मिली, वहां जब तक एसटीएफ पहुंचती थी उससे पहले ही गुड्डू मुस्लिम फरार हो जाता था. बताया जा रहा है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद 11 अप्रेल तक गुड्डू, अतीक और अशरफ के संपर्क में था.

 

Advertisement
Advertisement