scorecardresearch
 

तुर्की के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट में बिगड़ी थी यात्री की तबीयत

तुर्की के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिग हुई है. फ्लाइट इस्तांबुल से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन बीच उड़ान एक यात्री की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

Advertisement
X
तुर्की के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)
तुर्की के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)

तुर्की के एक विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिग हुई है. फ्लाइट इस्तांबुल से सिंगापुर के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन बीच उड़ान एक यात्री की तबीयत खराब हो गई जिसके बाद फ्लाइट की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी.

Advertisement

बताया जा रहा है कि फ्लाइट में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी. उनके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. स्थिति को देखते हुए पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला किया. फिर TK-054 विमान ने सुबह 11.45 के करीब कोलकाता में लैंड किया और बीमार यात्री को पास के ही अस्पताल में एडमिट करवाया गया. कुछ घंटों बाद तुर्की के उस विमान ने फिर उड़ान भरी और वो सिंगापुर के लिए निकल गया.

पिछले कुछ महीनों में कई विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है. भारत में ही कई एयरलाइन की लगातार इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. फिर चाहे वो स्पाइसजेट का विमान रहा हो या फिर इंडिगो का. लेकिन इस बार एक यात्री की वजह से तुर्की के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. यात्री की तबीयत को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि पहले एयरपोर्ट पर ही यात्री को प्राथमिक उपचार दिया गया था, लेकिन बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

Advertisement

'बम वाला' विमान 45 मिनट तक इंडियन एयरस्पेस में मंडराता रहा, दिल्ली-जयपुर में उतरने की कोशिश, लेकिन...

Advertisement
Advertisement