scorecardresearch
 

केयर टुडे और Save The Children की पहल, कोरोना में अनाथ हुए 66 बच्चों का संवारेंगे भविष्य

कोरोना ने बीते दो वर्षों से पूरी दुनिया में उथल-पुथल मचाई है. इस विभीषिका में बच्चे भी बहुत प्रभावित हुए हैं. कितने ही नौनिहालों ने अपने माता-पिता को खो दिया और वे अनाथ हो गए. ऐसे ही बच्चों की मदद के लिए केयर टुडे और Save The Children ने एक अभिनव पहल की है.

Advertisement
X
अभिनेत्री नंदना सेन ने पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया
अभिनेत्री नंदना सेन ने पीड़ितों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की पढ़ाई का ध्यान रखा जाएगा
  • सेव द चिल्ड्रेन की ब्रांड एम्बेसडर हैं अभिनेत्री और लेखिका नंदना सेन
  • दक्षिण 24 परगना जिला कोरोना और तूफान की झेल रहा तबाही

पूरा देश इस समय कोरोना की महामारी से जूझ रहा है. पिछले करीब दो साल से पूरी दुनिया में छाई इस आपदा ने भारत में लाखों लोगों की जान ली है. इसकी एक बड़ी कीमत उन बच्चों को भी चुकानी पड़ी है जिन्होंने इस वायरस जनित बीमारी के चलते अपने माता-पिता को खो दिया. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो साल में देश के डेढ़ लाख से ज्यादा बच्चों ने या तो अपने माता-पिता दोनों को अथवा उनमें से किसी एक को खो दिया है. केयर टुडे टीवी टुडे नेटवर्क के एक कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी प्रोजेक्ट के तहत ऐसे ही कुछ बच्चों का सहारा बना है. उसकी इस पहल में साथ मिला है सेव द चिल्ड्रेन संस्था का.

Advertisement

इस प्रोजेक्ट के तहत पश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना के मंदिर बाजार और पाथर प्रतिमा ब्लॉक के 66 बच्चों की पढ़ाई और देखभाल का जिम्मा केयर टुडे ने लिया है. ये सभी वे बच्चे हैं जिन्होंने कोरोना या पिछले साल आए भीषण चक्रवाती तूफान यास के चलते अपने माता-पिता को खो दिया और अनाथ हो गए. केयर टुडे का ये प्रोजेक्ट इन बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और मानसिक सेहत के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएगा.

सेव द चिल्ड्रेन की ब्रांड एम्बेसडर अवॉर्ड विनिंग अभिनेत्री, लेखिका और बाल अधिकार कार्यकर्ता नंदना सेन हैं. वे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भारत रत्न अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन और पद्मश्री नबानिता देव सेन की पुत्री हैं. नंदना ने इस मौके पर इन बच्चों के साथ भरपूर वक्त बिताया और उनकी पढ़ाई आदि को लेकर उनसे खूब बातचीत की. नंदना ने खुद भी उन बच्चों को कुछ देर तक पढ़ाया.

Advertisement

पश्चिम बंगाल का दक्षिण 24 परगना जिला, विशेष रूप से सुंदरवन का इलाका तबाही की डबल मार से बर्बाद हो गया है. एक तरफ कोविड की लहर तो दूसरी तरफ साइक्लोन यास ने यहां सैकड़ों परिवारों को उजाड़ दिया. नंदना ने केयर टुडे की टीम के साथ इस मौके पर तमाम तूफान पीड़ित और कोविड पीड़ित परिवारों से मुलाकात की.

उनका हालचाल जाना और उनका इस मुश्किल वक्त में हौसला बढ़ाया. अपने बीच इस लोकप्रिय अभिनेत्री को पाकर लोग बेहद खुश हुए. खासकर बच्चों ने तो इस मौके का जमकर लुत्फ उठाया और नंदना के साथ डांस भी किया.

 

Advertisement
Advertisement