scorecardresearch
 

जुड़वा बहनों के दूल्हा बने जुड़वा भाई...एक साथ जन्में, एक ही साथ बड़े हुए, अब एक ही मंडप में लिए फेरे

बर्दवान में एक बेहद ही दिलचस्प शादी देखने को मिली. जहां जुड़वां बहनों ने जुड़वां भाइयों से शादी की. अर्पिता और परमिता का कहना है कि दोनों बचपन से एक साथ बड़ी हुईं. इसलिए हम दोनों बहनों की इच्छा थी कि शादी भी एक ही घर में हो. उन्होंने अपने मन की बात माता-पिता को बताई. संयोग से उन्हें जुड़वां भाई मिल गए और शादी हो गई.

Advertisement
X
जुड़वां बहनें और जुड़वां भाईयों की हुई शादी
जुड़वां बहनें और जुड़वां भाईयों की हुई शादी

पश्चिम बंगाल के बर्दवान में जुड़वां भाइयों और जुड़वां बहनों की शादी एक साथ हुई. लव- अर्पिता और कुश- परमिता की शादी मंगलवार को पूर्व बर्दवान के कुरमुन गांव में हुई. एक ही समय जन्में, एक साथ बड़े हुए, इसलिए इनकी शादी भी एक साथ एक ही समय पर हुई. कुछ समय के अंतर के कारण अर्पिता बड़ी और परमिता छोटी. बचपन से दोनों बहनों की पढ़ाई, घूमना-फिरना, बड़ा होना सब कुछ एक साथ हुआ. दोनों ने बर्दवान के भतार गर्ल्स स्कूल से पढ़ाई की और एक ही कॉलेज से ग्रेजुएशन भी किया. 

Advertisement

अर्पिता और परमिता का कहना है कि दोनों बचपन से एक साथ बड़ी हुईं. इसलिए हम दोनों बहनों की इच्छा थी कि शादी भी एक ही घर में हो. उन्होंने अपने मन की बात माता-पिता को बताई.  फिर माता-पिता ने उनके लिए जुड़वां लड़के ढूंढने शुरू किए. अर्पिता और परमिता गौरचंद्र संतरा एक स्थानीय फैक्ट्री में काम करते हैं. 

अर्पिता और परमिता
अर्पिता और परमिता

गौरचंद्र संतरा ने बताया कि जब बेटियों ने उन्हें अपनी इच्छा बताई तो उन्होंने उनके लिए ऐसे ही लड़के ढूंढने शुरू किए. संयोग से  कुरमुन गांव के लव पाकरे और कुश पाकरे मिले. दोनों के परिजन भी उनकी शादी के लिए लड़कियां तलाश रहे थे. हमने बात शुरू की और दोनों परिवार आपस में बैठे और रिश्ता तय हो गया. 5 दिसंबर को शादी के लिए मुहूर्त निकला था और एक ही मंडप में शादी हो गई.  

Advertisement
लव पाकरे और कुश पाकरे
लव पाकरे और कुश पाकरे

लव और कुश एक ही कंपनी में काम करते हैं. दोनों के परिजनों का कहना है कि अर्पिता और परमिता का जब रिश्ता आया तो वो बेहद खुश हो गए. उन्हें भी ऐसे ही रिश्ते की तलाश थी. दोनों की शादी 5 दिसंबर को धूमधाम से सम्पन्न हुई. लव और कुश ने नीले रंग का कुर्ता पजामा पहना था. वहीं अर्पिता और परमिता ने लाल रंग की साड़ी पहनी थी. इसके अलावा दोनों बहनों का ज्वेलरी डिजाइन, ड्रेसिंग स्टाइल सबकुछ एक जैसा ही था. बर्दवान में यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. हर किसी ने दोनों को नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी. 

(इनपुट- सुजाता मेहरा)

Advertisement
Advertisement