गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई के वायरल वीडियो केस में यूपी पुलिस ने ट्विटर इंडिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस मामले में अब पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट से ट्विटर इंडिया को बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को अंतरिम राहत दी. साथ ही गाजियाबाद पुलिस को किसी तरह के कड़े कदम ना उठाने के निर्देश दिए हैं.
ट्विटर इंडिया के एमडी को मिली राहत
गुरुवार को कर्नाटक हाईकोर्ट से ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को राहत मिली है. हाईकोर्ट ने ट्विटर इंडिया के एमडी के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट ने कहा कि अगर पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है तो वर्चुअल मोड में पूछताछ करना होगा.
यूपी पुलिस के नोटिस के खिलाफ रिट पिटीशन दाखिल की थी
दरअसल, ट्विटर इंडिया के एमडी ने कर्नाटक हाईकोर्ट में यूपी पुलिस के नोटिस के खिलाफ रिट पिटीशन दाखिल की थी. उन्हें आज गाजियाबाद में एक बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो को लेकर किए गए ट्वीट्स मामले में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने पेश होना था. इसी मामले में एमडी मनीष माहेश्वरी को कोर्ट से राहत मिली है.
आपको बता दें कि ट्विटर इंडिया ने मनीष माहेश्वरी को 22 अप्रैल 2019 को अपने इंडिया ऑपरेशंस के लिए एमडी के रूप में नियुक्त किया था. माहेश्वरी माया हरि को रिपोर्ट कर रहे हैं जो कि ट्विटर की उपाध्यक्ष और एशिया प्रशांत की प्रबंध निदेशक हैं.
मनीष माहेश्वरी मूलत: दिल्ली के रहने वाले हैं. वो 2019 से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु टीम देख रहे हैं. इससे पहले वो नेटवर्क 18 डिजिटल के सीईओ रह चुके हैं.