scorecardresearch
 

Twitter के एमडी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, गाजियाबाद पुलिस की अर्जी को लेकर दाखिल की कैविएट

कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्‌विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाए. गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक वृद्ध की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.

Advertisement
X
Manish Maheshwari
Manish Maheshwari
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कहा- सुनवाई के दौरान उनका पक्ष भी सुना जाए
  • मामला गाजियाबाद में एक वृद्ध की पिटाई का है

Twitter के एमडी मनीष माहेश्वरी ने अब सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया है. उन्होंने गाजियाबाद पुलिस की अर्जी को लेकर कैविएट दाखिल की है. मनीष माहेश्वरी ने कहा कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ अगर गाजियाबाद पुलिस सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करती है तो सुनवाई के दौरान उनका पक्ष भी सुना जाए. 

Advertisement

कर्नाटक हाई कोर्ट ने गाजियाबाद पुलिस को यह निर्देश दिया है कि वे ट्‌विटर के एमडी के खिलाफ कोई सख्त कदम ना उठाए. गौरतलब है कि गाजियाबाद में एक वृद्ध की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एमडी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी.  

इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को लोनी थाने में आकर बयान दर्ज करवाने को कहा था. लेकिन मनीष माहेश्वरी ने थाने आने से इनकार किया, फिर कर्नाटक हाई कोर्ट ने उनको वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जांच में शामिल होने की छूट दी.

क्या है मामला 
गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटने का यह मामला है. इसमें बुजुर्ग ने दावा किया था कि उसे जय श्री राम नहीं कहने पर पीटा गया था. लेकिन बाद में पता चला कि मामला ताबीज से जुड़ा था. इस मामले में 10 से ज्यादा लोग गिफ्तार हो चुके हैं. दर्ज FIR में ट्विटर का भी नाम था.

Advertisement

कौन हैं मनीष माहेश्वरी

बता दें कि ट्व‍िटर इंडिया ने मनीष माहेश्वरी को 22 अप्रैल 2019 को अपने इंडिया ऑपरेशंस के लिए एमडी के रूप में नियुक्त किया था. माहेश्वरी माया हरि को रिपोर्ट कर रहे हैं जो कि ट्विटर की उपाध्यक्ष और एशिया प्रशांत की प्रबंध निदेशक हैं. मनीष माहेश्वरी मूलत: दिल्ली के रहने वाले हैं. वो 2019 से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु टीम देख रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement