scorecardresearch
 
Advertisement

Twitter ने वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से हटाया ब्लू टिक तो सोशल मीडिया पर आए ये रिएक्शन

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 जून 2021, 11:20 AM IST

ट्विटर (Twitter) ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के पर्नल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक को हटाया तो सोशल मीडिया पर कई तरह के रिएक्शन आए. भाजपा नेता सुरेश नाखुआ (Suresh Nakhua) ने सवाल करते हुए कहा कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के हैंडल से ब्लू टिक क्यों हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है. हालांकि, Twitter ने ब्लू टिक फिर बहाल करते हुए सफाई में कहा कि लंबे वक्त से लॉगइन नहीं हुआ था.

 M Venkaiah Naidu twitter M Venkaiah Naidu twitter
11:16 AM (3 वर्ष पहले)

Venkaiah Naidu: Twitter ने दी ये सफाई

Posted by :- Sana Zaidi

उपराष्ट्रपति के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक फिर बहाल हो गया है. ट्वीटर की सफाई में कहा कि लंबे वक्त से लॉगइन नहीं हुआ था. जिसकी वजह से ब्लू टिक हटाया गया था. 

11:16 AM (3 वर्ष पहले)

ट्विटर पर किस स्थिति में हटाता है ब्लू टिक

Posted by :- Sana Zaidi

Twitter की शर्तों के अनुसार, यदि कोई अपने हैंडल का नाम (@handle) बदलता है या फिर यूजर अपने अकाउंट को उस तरह से इस्तेमाल नहीं करता जिसके आधार पर वेरिफाई किया गया था. तो इस स्थिति में ब्लू टिक यानी  blue verified badge हटा देता है.

11:12 AM (3 वर्ष पहले)

Twitter ने वेरिफिकेशन किया बहाल

Posted by :- Sana Zaidi
Advertisement
11:02 AM (3 वर्ष पहले)

संघ के बड़े नेताओं से अकाउंट से भी वेफिकेशन टिक गायब

Posted by :- Sana Zaidi

आरएसएस के बड़े नेता सुरेश जोशी, सुरेश सोनी और अरुण कुमार के ट्विटर हैंडल से भी ब्लू टिक वाला वेरिफेशन साइन हटा.

11:00 AM (3 वर्ष पहले)

ट्विटर हैंडल एक्टिव ना होने की वजह से हटा ब्लू टिक

Posted by :- Sana Zaidi

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वैंकेया नायडू के पर्सनल अकाउंट पर कम एक्टिव होने की वजह से twitter ने इसे अनवेरिफाइड कर दिया.

10:58 AM (3 वर्ष पहले)

सुरेश नाखुआ ने इसे बताया- भारत के संविधान पर हमला

Posted by :- Sana Zaidi

सुरेश नाखुआ ने सवाल करते हुए कहा कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के हैंडल से क्यों ब्लू टिक हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है. 

10:56 AM (3 वर्ष पहले)

वेकैंया नायडू के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से हटा ब्लू टिक

Posted by :- Sana Zaidi

ट्विटर (Twitter) ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड (unverified) कर दिया. दरअसल, ट्वीटर ने एम वेकैंया नायडू के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से वेरिफाइड ब्लू टिक को हटाया.

Advertisement
Advertisement