एक्शन की आहट के बीच Twitter ने वापस किया वेंकैया का ब्लू टिक, RSS नेताओं के हैंडल पर कार्रवाई
उपराष्ट्रपति के पर्सनल ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक फिर बहाल हो गया है. ट्वीटर की सफाई में कहा कि लंबे वक्त से लॉगइन नहीं हुआ था. जिसकी वजह से ब्लू टिक हटाया गया था.
Account inactive since July 2020. As per our verification policy,Twitter may remove blue verified badge&verified status if account becomes inactive. Badge has been restored: Twitter spox on blue tick removal from Vice President of India M Venkaiah Naidu's personal Twitter handle pic.twitter.com/7WhpZP8OEN
— ANI (@ANI) June 5, 2021
Twitter की शर्तों के अनुसार, यदि कोई अपने हैंडल का नाम (@handle) बदलता है या फिर यूजर अपने अकाउंट को उस तरह से इस्तेमाल नहीं करता जिसके आधार पर वेरिफाई किया गया था. तो इस स्थिति में ब्लू टिक यानी blue verified badge हटा देता है.
Twitter restores blue verified badge on Vice President of India M Venkaiah Naidu's personal Twitter handle. pic.twitter.com/teAFmg4iVz
— ANI (@ANI) June 5, 2021
आरएसएस के बड़े नेता सुरेश जोशी, सुरेश सोनी और अरुण कुमार के ट्विटर हैंडल से भी ब्लू टिक वाला वेरिफेशन साइन हटा.
@TwitterIndia @verified removed blue ticks of these handles of @RSSorg office bearers. We are to get in touch but no one responds. Strange. So the vice-president @MVenkaiahNaidu is not the only one. @payalmehta100 @PayalKamat @misskaul @vikasbha @ravindrak2000 @nistula pic.twitter.com/ALOXvZ1yw0
— rajiv tuli (@rajivtuli69) June 5, 2021
कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देते हुए कहा कि वैंकेया नायडू के पर्सनल अकाउंट पर कम एक्टिव होने की वजह से twitter ने इसे अनवेरिफाइड कर दिया.
सुरेश नाखुआ ने सवाल करते हुए कहा कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के हैंडल से क्यों ब्लू टिक हटाया? यह भारत के संविधान पर हमला है.
Why did @Twitter @TwitterIndia remove Blue tick from the handle of Vice President of India Shri @MVenkaiahNaidu ji ?
— Suresh Nakhua (𝐏𝐥 𝐰𝐞𝐚𝐫 𝐌𝐀𝐒𝐊) (@SureshNakhua) June 4, 2021
This is assault of Constitution of India. pic.twitter.com/CBQviuBa3x
ट्विटर (Twitter) ने भारत के उपराष्ट्रपति एम वेकैंया नायडू (M. Venkaiah Naidu) के पर्सनल ट्विटर अकाउंट को अनवेरिफाइड (unverified) कर दिया. दरअसल, ट्वीटर ने एम वेकैंया नायडू के पर्सनल ट्वीटर हैंडल से वेरिफाइड ब्लू टिक को हटाया.