scorecardresearch
 

डेनमार्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बवाल, आपस में भिड़ गए दो यात्री, जानिए क्या है मामला?

कोपेनहेगन (डेनमार्क) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में रविवार को दो यात्रियों के बीच सीट की आर्मरेस्ट स्पेस को भिड़ंत हो गई. यह घटना विमान के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने से ठीक पहले हुई.

Advertisement
X
एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ बवाल. (सांकेतिक फोटो)
एयर इंडिया की फ्लाइट में हुआ बवाल. (सांकेतिक फोटो)

फ्लाइट में मारपीट की एक और खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, कोपेनहेगन (डेनमार्क) से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट में रविवार को दो यात्रियों के बीच सीट की आर्मरेस्ट स्पेस को भिड़ंत हो गई. यह घटना विमान के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करने से ठीक पहले हुई. 

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट सुबह लगभग 7.35 बजे दिल्ली पहुंची. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों यात्रियों के बीच शनिवार को कोपेनहेगन-दिल्ली फ्लाइट में किसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, जिसे बाद में क्रू मेंबर्स की मदद से शांत करा दिया गया था. सूत्रों ने बताया, "दोनों यात्री इकोनॉमी क्लास में आर्मरेस्ट स्पेस को लेकर बहस कर रहे थे. इसी बीच किचन स्टाफ जब खाना सर्व कर रहा था तो ये झगड़ा बढ़ गया. इसके बाद, केबिन क्रू ने एक यात्री को दूसरी सीट दे दी, जिसके बाद मामला शांत हो गया.

लेकिन जब विमान दिल्ली लैंड होने वाला था, उससे ठीक पहले यात्री अपनी पुरानी सीट से अपना बैग लेने आया, तो वे फिर से भिड़ गए और आपस में मारपीट करने लगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: चेन्नई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट का टेकऑफ रोका गया, फ्यूल लीक की आशंका

हालांकि, बोइंग 787-8 विमान, जो एयर इंडिया की फ्लाइट AI 158 (कोपेनहेगन-दिल्ली) के लिए उड़ान पर था. उसमें सवार यात्रियों की संख्या का पता नहीं चल सका है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, फ्लाइट लगभग पूरी तरह से भरी हुई थी.

यह भी पढ़ें: एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला कारतूस, दुबई से दिल्ली आया था प्लेन...

इस मामले को लेकर जब संपर्क किया गया तो एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, 'दो यात्रियों के बीच किसी मुद्दे को लेकर बहस हुई थी, लेकिन इसे शांति से हल कर लिया गया. वे एयरपोर्ट छोड़ते समय एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे.'

Live TV

Advertisement
Advertisement