scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में LOC पर पेट्रोलिंग के दौरान धमाका, सेना के दो जवान हुए जख्मी

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पेट्रोलिंग के दौरान लैंड माइंस धमाका हुआ है जिसमें सेना के दो जवान जख्मी हो गए हैं. दोनों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. ये धमाका कैसे हुआ इसकी भी जांच की जा रही है. अभी एक दिन पहले ही किश्तवाड़ में आतंकियों से सेना की मुठभेड़ हुई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास हुए एक लैंडमाइन धमाके में सेना के दो जवान बुरी तरह जख्मी हो गई. यह धमाका उस वक्त हुआ जब जवानों की एक टुकड़ी एलओसी की पेट्रोलिंग कर रही थी.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को नियंत्रण रेखा के पास एक बारूदी सुरंग विस्फोट में सेना के दो जवान घायल हो गए. उन्होंने कहा, 'तड़के उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम इलाके में एलओसी के पास गुगलदरा में गश्त के दौरान बारूदी सुरंग में ये धमाका हुआ था. दोनों जवानों को ड्रगमुल्ला के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है. यह धमाका कैसे हुआ सेना की तरफ से इसकी जांच की जा रही है.

बता दें कि एक दिन पहले ही गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. पुलिस ने इसको लेकर बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया इनपुट के आधार पर, सुरक्षा बलों ने चटरू में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया.

Advertisement

इसी दौरान खुद को घिरते हुए देखकर आतंकियों ने  गोलीबारी शुरू कर दी. पिछले दो महीनों के दौरान किश्तवाड़ के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ कई बार गोलीबारी हुई है. 13 सितंबर को चटरू के नैदघम इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) सहित दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement