scorecardresearch
 

मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर कालिख पोतने के आरोप में दो गिरफ्तार, अधीर रंजन के करीबी का ड्राइवर भी शामिल

पोस्टर बिगाड़ने के मामले में मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख और मोहम्मद वसीम अकरम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख अधीर रंजन चौधरी के करीबी सहयोगी कांग्रेस नेता सुमन पाल का ड्राइवर है. 

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पोस्टर बिगाड़े जाने के मामले में दो लोग गिरफ्तार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पोस्टर बिगाड़े जाने के मामले में दो लोग गिरफ्तार

कोलकाता के कांग्रेस भवन में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पोस्टर पर कालिख पोते जाने के मामले में दो गिरफ्तारियां हुई हैं. मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के करीबी के ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. कुछ दिनों पहले कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में मल्लिकार्जुन खड़गे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई थी.

Advertisement

पोस्टर बिगाड़ने के मामले में मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख और मोहम्मद वसीम अकरम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मोहम्मद फिरोज उर्फ शाहरुख अधीर रंजन चौधरी के करीबी सहयोगी कांग्रेस नेता सुमन पाल का ड्राइवर है. 

खड़गे की तस्वीरों पर पोती गई स्याही

दरअसल कोलकाता में विधान भवन के सामने कांग्रेस के कई होर्डिंग लगे हुए थे. इन होर्डिंग पर खड़गे समेत कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरें लगी हुई थीं. बीते रविवार को होर्डिंग पर खड़गे की तस्वीरों पर स्याही पोत दी गई थी. 

होर्डिंग पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी तस्वीरें थीं. लेकिन उन तस्वीरों पर स्याही का निशान तक नहीं था. जैसे ही यह मामला कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत स्याही लगे होर्डिंग्स और बैनर हटा दिए.

क्या है पूरा मामला?

Advertisement

दरअसल, ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि केंद्र में इंडिया ब्लॉक की सरकार बनने पर वह उसे बाहर से समर्थन देंगी. इसके बाद अधीर रंजन चौधरी ने उनके इस बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वह भाजपा के साथ जा सकती हैं. 

जब इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी गठबंधन के साथ हैं. उन्होंने हाल ही में कहा है कि वह सरकार में शामिल होंगी. अधीर रंजन चौधरी फैसला नहीं लेंगे. फैसला मैं और आलाकमान लेंगे, जो सहमत नहीं होंगे वे बाहर जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement