ओडिशा के भद्रक जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें खेलते समय दो नाबालिग लड़कों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. यह घटना बसुदेवपुर थाना क्षेत्र के राधाबल्लवपुर गांव में सुबह करीब 10 बजे हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मृतकों की पहचान 13 साल के ज्योतिर्मय बेहेरा और 17 साल के राजेंद्र बेहेरा के रूप में की है. ज्योतिर्मय, सत्यबान बेहेरा का पुत्र था, जबकि राजेंद्र, कान्हू बेहेरा का बेटा था. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के गांव के तालाब के पास खेल रहे थे, तभी अचानक पैर फिसलने के कारण वो पानी में गिर गए.
घटना के वक्त तालाब के पास कोई और नहीं था, लेकिन जब लड़कों की चीख-पुकार सुनाई दी तो आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने एक लड़के को किसी तरह बाहर निकाल लिया, जबकि दूसरे लड़के को अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने तालाब से निकाला. हालांकि, जब दोनों को बसुदेवपुर अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बसुदेवपुर थाना प्रभारी (आईआईसी) लोपामुद्रा नायक ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भद्रक जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि यह तालाब गहरा है और पहले भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं.
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब के आसपास सुरक्षा उपाय किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके. प्रशासन से यह भी आग्रह किया गया है कि तालाबों के पास चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और बच्चों को यहां खेलने से रोका जाए.