मध्य प्रदेश के जबलपुर में सोमनाथ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है. रेलवे के मुताबिक, इसके दो डिब्बे जो शुरू में लगे थे वो डिरेल हो गए. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और अपने घर की तरफ रवाना हो गए हैं.
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने कहा, "ट्रेन इंदौर से आ रही थी. जब यह जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ रही थी, तब ट्रेन धीमी गति से चल रही थी और 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. सभी यात्री सुरक्षित हैं. यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई. यह प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर पटरी से उतर गई."
यह खबर शुरुआती सूचनाओं के साथ प्रकाशित की गई है. जल्द नए अपडेट्स जोड़े जाएंगे.