scorecardresearch
 

नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लोगों से लाखों की ठगी, ओडिशा के दो कपल्स गिरफ्तार

भुवनेश्वर की एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लोगों से 11.70 लाख रुपये की ठगी के मामले में दो कपल्स को गिरफ्तार किया गया है. कपल्स ने अलग- अलग तारीखों पर लोगों से पैसे लिए थे.

Advertisement
X
नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लोगों से लाखों की ठगी (सांकेतिक तस्वीर)
नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लोगों से लाखों की ठगी (सांकेतिक तस्वीर)

ओडिशा के गंजाम जिले में भुवनेश्वर की एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर 11 लोगों से 11.70 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप में ओडिशा पुलिस ने दो पति पत्नी के जोड़ों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

गिरफ्तार जोड़ों की पहचान बालेश्वर जिले के नीलगिरी इलाके के गणेश नायक (42), उनकी पत्नी तपस्विनी सिंह (40) और भुवनेश्वर के पास पथराबंध गांव के बिपिन पात्रा (35) और उनकी पत्नी बिजुली पात्रा (32) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा, वे गंजम जिले के हिंजिली इलाके में किराए के मकान में रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, गणेश धोखाधड़ी मामले का मास्टरमाइंड था और कथित तौर पर भुवनेश्वर में कुछ अन्य आपराधिक मामलों में भी शामिल था.

हिंजिली पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक, श्रीनिबाश सेठी ने कहा, "हम अन्य पुलिस स्टेशनों में गणेश और अन्य आरोपी व्यक्तियों की आपराधिक गतिविधियों के रिकॉर्ड की भी जांच कर रहे हैं." पुलिस ने कहा कि गणेश ने लगभग एक साल पहले बरहामपुर में स्थित एक जमीन बेचने के लिए हिंजिली इलाके के बुलु जेना से 2 लाख रुपये लिए थे. बुलु, जिसकी भुवनेश्वर के सालिया साही में किराने की दुकान है, गणेश और उसके दोस्त बिपिन के संपर्क में तब आया, जब वे भुवनेश्वर की एक झुग्गी बस्ती सालिया साही में रह रहे थे.

Advertisement

गणेश और बिपिन के परिवार लगभग आठ महीने पहले हिन्जिली चले गए और कांजीआमा में किराए के मकान में रहने लगे. हिन्जिली में रहने के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर नौकरी ढूंढ रहे 11 लोगों को भुवनेश्वर की एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा दिया. उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अलग-अलग तारीखों पर प्रत्येक पीड़ित से 45,000 रुपये से लेकर 3.50 लाख रुपये तक लिए थे.
 
जब वादे के अनुसारपीड़ितों को नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने कई बार दंपत्तियों से अपने पैसे वापस करने की मांग की. उन्होंने जवाब में कुछ दिन और इंतजार करने का आग्रह किया. लेकिन पीड़ितों ने उन्हें रविवार को तब पकड़ लिया, जब वे हिन्जिली से भागने की योजना बना रहे थे. उन्होंने उन्हें पुलिस को सौंप दिया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने उन्हें सोमवार को हिरासत में ले लिया. सेठी ने कहा,'हमने जोड़ों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि जोड़ों ने 11 लोगों से 11.70 लाख रुपये ठगे थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement