तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के नेरलगिरी गांव में छत गिरने से एक आठ साल की लड़की सहित दो की मौत हो गई, दरअसल, यहां बुल चेजिंग इवेंट में छत के नीचे ये लोग खड़े हुए थे, तभी अचानक ये छत गिर गई.
दरअसल, आसपास के इलाकों से इकट्ठा हुए कुछ ग्रामीण छत के ऊपर खड़े हुए थे और बाकी लोग भी अलग-अलग जगहों पर खड़े हुए थे. तभी छत गिर गई और लोग हादसे का शिकार हो गए. बता दें कि ये सभी लोग यहां, 'एरुधुविदुम विज्हा' जल्लीकट्टू में होने वाली बुल चेजिंग देखने के लिए आए थे. जल्लीकट्टू में जहां बैल को सड़कों पर खुला छोड़ दिया जाता है. लोग उन्हें पकड़ने की कोशिश करते हैं और बुल के सींग पर बंधे पुरस्कार को हथियाने का प्रयास करते हैं.
इस दौरान एक नव निर्माण घर की छत गिर गई जिसमें एक वरिष्ठ नागरिक, एक आठ साल की लड़की की मौत हो गई साथ ही कई लोग घायल भी हो गए. घायलों को तुरंत ही अस्पताल ले जाया गया. मामले की जांच कर रही पुलिस ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन बिना अनुमति के किया गया था.
वहीं, दूसरी तरफ कोरोना महामारी के बीच तमिलनाडु के मदुरै में बिना इजाजत के 'जल्लीकट्टू' का खेल का आयोजन किया गया था. हालांकि, आयोजकों पर बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन करना महंगा पड़ गया था. इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.