बेंगलुरु के ओल्ड एयरपोर्ट रोड पर बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई, यह हादसा तब हुआ जब बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) की एक बस ने उनकी दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी और उन्हें कुचल दिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों की पहचान 33 साल के तपस और 31 साल के आदित्य बोस के रूप में हुई है. तपस एक रैपिडो राइडर था, जबकि आदित्य उसकी बाइक पर पीछे बैठा था. दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और बेंगलुरु में काम कर रहे थे.
घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब बस कंडक्टर की भी तलाश कर रही है. BMTC की ओर से जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार रात 10:33 बजे HAL मेन रोड पर इसरो सिग्नल के पास हुई. हादसे में एक प्राइवेट कार भी शामिल थी.
शुरुआती जांच और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा के आधार पर, BMTC के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन इसरो सिग्नल के पास बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसकी टक्कर सामने से आ रही एक कार से हो गई. टक्कर के कारण बाइक सवार अपना संतुलन खो बैठे और बस के पिछले पहिये के नीचे आ गए. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
BMTC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, 'हम इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हैं. सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए हम प्रशासन के साथ मिलकर काम करते रहेंगे ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके.' पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है.