scorecardresearch
 

हत्या या हादसा! केरल में रेल ट्रक पर मिली दो लोगों की लाश

केरल के कासरगोड रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर दो शवों के मिलने से हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी वहां पहुंचे और मृतकों की पहचान करने की कोशिश की. यह हादसा है या हत्या पुलिस अब इसकी जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
X

केरल के कासरगोड रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर दो लोगों को मृत पाया गया है. पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पटरियों पर दो लोगों की लाश मिली है. ये शव सुबह रेलवे लाइन के किनारे अलग-अलग स्थानों पर पाए गए. दोनों शवों को लेकर संदेह जताया जा रहा है कि वे किसी मालगाड़ी की चपेट में आ गए होंगे.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अज्ञात है. घटना की जानकारी मिलने पर कासरगोड शहर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

उन्होंने बताया कि एक शव पटरियों के बीच में मिला, जबकि दूसरा थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पड़ा हुआ था. पुलिस ने कहा कि वे फिलहाल इन मौतों से जुड़ी परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं.

इससे पहले 26 जनवरी को केरल की वेल्लयानी झील में 3 छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक मृतक तीनों छात्र शुक्रवार दोपहर को विझिनजाम के पास वेल्लयानी झील में नहाने के लिए गए थे, लेकिन इस दौरान पानी में डूब गए. तीनों छात्रों की उम्र 20 से 21 साल के बीच थी.

पुलिस ने तीनों की मौत को लेकर कहा था कि क्राइस्ट कॉलेज के चार छात्र अक्सर घूमने और नहाने के लिए झील में जाते थे. इस बार भी शुक्रवार की दोपहर को चारों छात्र यहां आए थे और फिर नहाने के लिए झील में उतर गए थे. मगर, उनमें से तीन लड़के झील के पानी में डूब गए और वहां चीख-पुकार मच गई. हालांकि, एक लड़का किसी तरह से झील से बाहर निकलने में कामयाब रहा था जिससे उसकी जान बच गई थी.

Advertisement

 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement