ओडिशा के गंजम जिले में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां प्राइवेट बैंक में नौकरी दिलाने का वादा कर धोखाधड़ी की गई. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को प्राइवेट बैंक का मैनेजर बनकर कई लोगों को नौकरी के नाम पर ठगा. दो आरोपियों ने अपॉइंटमेंट लेटर और आइडेंटिटी कार्ड देकर करीब 6.50 लाख रुपये की ठगी की थी.
पुलिस का कहना है कि हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि आरोपियों ने कितने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है. हो सकता है कि आरोपियों ने और भी लोगों को इस तरह हो. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद बरहामपुर टाउन पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और टीम ने छापा मारा. इस दौरान उनके कब्जे से फर्जी लेटर, आईडी कार्ड, पासबुक व 37 बायोडाटा और एक टैबलेट जब्त किया गया है. दोनों आरोपियों में से एक ने खाते खोलने और लेनदेन की सुविधा के लिए निजी बैंक की फ्रेंचाइजी ले रखी थी.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या बताया?
बरहामपुर के पुलिस अधीक्षक सरवना विवेक एम ने कहा कि आरोपियों के पास से नौकरी तलाश करने वाले लोगों के 37 बायोडाटा मिले हैं. उन्होंने कहा कि जिनके साथ भी आरोपियों ने ठगी की है, वे मामले की शिकायत पुलिस से करें.
ड्रेस देने के लिए भी ढाई से तीन हजार रुपये वसूलते थे आरोपी
इस काम के लिए एक अन्य व्यक्ति को रखा था. एसपी ने बताया कि दोनों ने बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी की. ठगी के लिए आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर फर्जी नियुक्ति पत्र दिए. फर्जी नियुक्ति पत्र देने के बाद ड्रेस के लिए आरोपियों ने 2,500 से 3,000 रुपये तक वसूले.
पुलिस को संदेह है कि दोनों बेरहामपुर शहर के गांधी नगर इलाके में दफ्तर खोलने के बाद कुछ महीनों से यह धोखाधड़ी कर रहे हैं. फिलहाल इस पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. (PTI)