केरल के कोच्चि में नियमित उड़ान के दौरान नौसेना का एक ग्लाइडर दुर्घटना का शिकार हो गया. इस हादसे में दो नौसैनिकों की मौत हो गई. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना की जानकारी दी है.
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये घटना रविवार सुबह तब हुई जब नौसेना का एक ग्लाइडर रुटीन उड़ान पर था. इस उड़ान ने आईएनएस गरूड़ से उड़ान भरी थी. ये ग्लाइडर सुबह लगभग सात बजे नौसैनिक अड्डे के पास स्थित थोप्पुमपाडी पुल के निकट हादसे का शिकार हो गया.
हादसे के बाद नौसेना ने तुंरत रेस्क्यू मिशन शुरू किया और ग्लाइडर में सवार लेफ्टिनेंट राजीव झा और नेवी ऑफिसर सुनील कुमार को घटनास्थल से निकाल कर आईएनएचएस संजीवनी पर मौजूद अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने यहां दोनों नेवी ऑफिसरों को मृत घोषित कर दिया गया.
लेफ्टिनेंट उत्तराखंड देहरादून के रहने वाले हैं, जबकि दूसरे नौसैनिक कर्मी बिहार के रहने वाले हैं. नेवी ने हादसे की सूचना दोनों अधिकारियों के परिवार को दे दी है.
इस घटना की जांच के लिए दक्षिणी नौसेना कमान ने एक बोर्ड ऑफ इन्क्वायरी गठित कर दी है. नेवी ने विस्तृत जांच के लिए ग्लाइडर का मलबा सुरक्षित रख लिया है.