तमिलनाडु में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक हुए धमाके में दो मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि नाजरेथ के पास एक पटाखा फैक्ट्री के गोदाम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो महिलाओं सहित चार अन्य घायल हो गए.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक जब मजदूर पटाखों को स्टॉक कर रहे थे उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिवार को 3-3 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.
पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान कन्नन और विजय के रूप में हुई, जबकि चार अन्य को इलाज के लिए तिरुनेलवेली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और सथानकुलम सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश हुए विस्फोट में गोदाम का पूरा ढांचा जलकर खाक हो गया. मुख्यमंत्री ने एक प्रेस रिलीज में कहा, 'निजी पटाखा फैक्ट्री में अप्रत्याशित विस्फोट में हुई मौतों की खबर सुनकर मुझे गहरा दुख हुआ.'
साथ ही, उन्होंने कहा कि आकस्मिक विस्फोट में घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि गंभीर रूप से घायल सेल्वम, प्रशांत, सेंधुरकानी और मुथुमारी का इलाज चल रहा है.