scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल के बड़े आतंकवादी ने पत्नी के साथ किया सरेंडर, 9 भाषाओं का है ज्ञान

कामतापुर लिबरेशन ओर्गनाइजेशन (KLO) के दो आतंकवादियों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आतंकी संगठन के महासचिव कैलाश कोच और उनकी पत्नी स्वप्ना कोच ने एसटीएफ टीम के सामने सरेंडर किया.

Advertisement
X
आतंकवादी संगठन के सदस्य पति और पत्नी ने सरेंडर कर दिया.
आतंकवादी संगठन के सदस्य पति और पत्नी ने सरेंडर कर दिया.

कामतापुर लिबरेशन ओर्गनाइजेशन (KLO) के दो आतंकवादियों ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. आतंकी संगठन के महासचिव कैलाश कोच और उनकी पत्नी स्वप्ना कोच ने एसटीएफ टीम के सामने सरेंडर किया. उनके साथ छोटी बच्ची भी थी. इसे स्वप्ना अपनी गोद में लिए थी.

Advertisement

पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजीपी ने बताया कि एक AK47 बरामद की है. उन्होंने दावा किया है कि KLO के अन्य सदस्य भी बहुत जल्द पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने वाले हैं.

बंगाल


कैलाश कोच का आपराधिक इतिहास रहा है. उसे केशब बर्मन, गुरु, हीरो, नायक, गोसल कैलाश कोच, महादेव के नाम से भी जाना जाता था. वह कामतापुर लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (केएलओ) में जनवरी 2013 से अब तक महासचिव की जिम्मेदारी संभालता था. कैलाश 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. उसे बंगाली, असमिया, हिंदी, अंग्रेजी, मणिपुरी, बर्मी, नागामी, नेपाली, बोडो भाषा का ज्ञान है.

कैलाश उग्रवादी संगठन में शामिल होने से पहले फिल्मों में काम करता था. वह फिल्म उद्योग (BODO), ग्वास्वाओ ख्वाम क्वांग, बोडो भाषा और अन्य दो असमिया फिल्मों में काम कर चुका है. हालांकि ये फिल्में रिलीज नहीं हुई थीं.

Advertisement

आतंकवादी संगठन से जुड़ने के बाद कैलाश ने दिसंबर 2006 - 2008 तक कोईला हिल्स, चटगांव, बांग्लादेश में ट्रेनिंग हासिल की. 2008-2012 तक असम और पश्चिम बंगाल में कई ऑपरेशन किए. अक्टूबर, 2012- फरवरी, 2013- भाद्रपुर, नेपाल में आश्रय लिया था.

पुलिस के मुताबिक, कैलाश ने फरवरी, 2015 - मार्च / अप्रैल 2019 तक उग्रवादी संगठन KYKL की मदद से बांग्लादेश के मौलाबी बाजार में शरण ली. अप्रैल, 2019 मई - 2021 तक बांग्लादेश के कुरीग्राम में शरण ली और फिर अपने संगठन को संगठित किया.

कैलाश ने मई, 2021 - 9 फरवरी, 2022 तक रंगपुर, बांग्लादेश में शरण ली और नए कैडर के लिए ट्रेनिंग आयोजित की. वह ATTF (TPDF), UPPK, KYKL, KCP, NSCN (K), UNLF, PREPAK PRO, PREPAK, PLA, NDFB (S), ULFA, NLFT, PDCK समेत कई उग्रवादी संगठनों से भी जुड़ा हुआ है.

कैलाश ने 2006-2007 (7 बैच) में ATTF (TPDF) के तहत कोइला हिल्स, चटगांव, बांग्लादेश में प्रशिक्षण प्राप्त किया था. उसने अपने लक्ष्य को प्राप्त और राज्य के खिलाफ लड़ने के लिए असम के लगभग 200 युवा कैडर (KLO समर्थकों) को सैन्य / गुरिल्ला प्रशिक्षण दिया है.

कैलाश पश्चिम बंगाल और असम में 4 केसों में वॉन्टेड है. 4 पश्चिम बंगाल के कूचबिहार और मालदा जिलों और असम के कई अन्य जिलों में 2008 से 2012 के बीच उसके नेतृत्व में कई हिंसक ऑपरेशन (अपहरण / जबरन वसूली) किए गए हैं.
 

Advertisement

(रिपोर्ट- राजेश साहा)

 

Advertisement
Advertisement