ओडिशा के मलकानगिरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों में एक महिला शामिल है. पुलिस ने बताया कि ओडिशा के मलकानगिरी के स्वाभिमान अंचल के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. वहीं छत्तीसगढ़ के सुकमा में भी IED ब्लास्ट हुआ है. इसमें एक अधिकारी जख्मी हो गए हैं.
मलकानगिरी पुलिस ने बताया कि मलकानगिरी पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ, एसओजी और डीवीएफ का एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. दोनों ओर से फायरिंग रुकने के बाद मलकानगिरी पुलिस पूरी सुरक्षा में घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें वहां माओवादियों के शव दिखाई दिए.
घटनास्थल से पुलिस ने दो बंदूकें, चार गोलियां और माओवादी साहित्य बरामद किया है. मलकानगिरी के एसपी ऋषिकेश डी खिलारी ने कहा है कि घटनास्थल से दो माओवादियों की डेड बॉडी बरामद हुई है. घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन जारी है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा में ब्लास्ट
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा लगाये गए IED में ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में कोबार के अधिकारी घायल हो गए हैं. ये घटना सुकमा के किस्टाराम इलाके में हुई है. पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है.