scorecardresearch
 

दिल्ली: केबल चोरी करने मैनहोल में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत

दिल्ली में मैनहोल में उतरे दो लोगों की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दोनों के शव पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि वह एक केबल तार चोरी करने के उद्देश्य से मैनहोल में उतरे थे. दोनों की मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली में केबल चोरी करने के इरादे से एक मैनहोल में उतरे दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. इनमें से एक शख्स की पहचान तो हो गई है, लेकिन दूसरे के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवा दिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक उन्हें बुधवार को सूचना मिली थी कि मथुरा रोड पर सूर्या होटल रेड लाइट के पास एक मैनहोल में एक शख्स बेहोश पड़ा है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब जांच की तो पता चला कि मैनहोल में दो लोग हैं, जिनकी मौत हो चुकी है. हालांकि, पुलिस को उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले. 

दूसरे शव की नहीं हो सकी है पहचान

मृत लोगों में से एक की पहचान जामिया नगर के बटला हाउस निवासी सलीम के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि सलीम का आपराधिक इतिहास था और उस पर 12 से ज्यादा मामले दर्ज थे. दूसरे शव की पहचान अब तक नहीं की जा सकी है. पुलिस के मुताबिक दोनों बुधवार को मथुरा रोड पर सूर्या होटल रेड लाइट के पास केबल चुराने के इरादे से मैनहोल में उतरे थे. उनकी मौत की वजह अब तक जहरीली गैस के चलते दम घुटना ही मानी जा रही है.

Advertisement

रोहिणी में भी सामने आया था मामला

मैनहोल में घुसने के कारण मौत होने का मामला दिल्ली के रोहिणी में मार्च 2022 में भी सामने आया था. यहां सीवर लाइन में चार लोग फंस गए थे. इनमें से एक का शव बरामद किया गया था. इन लोगों को बचाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची थीं. दमकल की गाड़ियों को चारों के शरीर पर कोई एक्टिविटी नहीं दिखी थी, हालांकि चारों को बाहर निकालने के बाद एक शख्स की ही मौत हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement