scorecardresearch
 

मानव अंगों के माफिया से अस्पतालों का कनेक्शन... CM विजयन ने बताया, शिकायत पर क्या हुआ एक्शन

केरल के सीएम पी विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कहा कि शिकायतें मिली थीं कि अंगों की तस्करी की जा रही है. प्राइवेट अस्पताल इंटरनेशनल माफिया के संपर्क में हैं और अवैध रूप से अंगों का प्रत्यारोपण भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मुख्य आरोपी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
केरल के सीएम पी. विजयन. (File)
केरल के सीएम पी. विजयन. (File)

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा (state assembly) में कहा कि पुलिस उन शिकायतों की जांच कर रही है, जिनमें आरोप लगाया गया है कि राज्य में मानव अंगों की तस्करी हो रही है. इस संबंध में कई गिरफ्तारियां की गई हैं. मानव अंगों की तस्करी को लेकर एक सवाल के जवाब में विजयन ने कहा कि एर्नाकुलम जिले के नेदुंबसेरी में दर्ज एक मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने कहा कि मलप्पुरम के एक नागरिक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एर्नाकुलम के दो प्राइवेट अस्पतालों का मानव अंगों के अंतरराष्ट्रीय माफिया (international organ trading mafia) से कनेक्शन है. दूसरी शिकायत तिरुवनंतपुरम से अवैध रूप से अंगों के प्रत्यारोपण (illegal organ transplantation) के बारे में है.

यह भी पढ़ें: मैक्सिको: 18 प्लास्टिक बैग में कटे हुए मानव अंग मिलने से सनसनी, जांच में जुटी एजेंसियां

उन्होंने कहा कि नेदुंबसेरी मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्य आरोपी मधु जयकुमार के लिए इंटरपोल के माध्यम से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. वह अभी फरार है. उन्होंने बताया कि 13 सदस्यीय पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

विजयन ने कहा कि पुलिस तिरुवनंतपुरम से अवैध अंग प्रत्यारोपण मामले की जांच कर रही है. केरल राज्य महिला आयोग ने हाल ही में सुर्खियों में आए कथित मानव अंगों की तस्करी के मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी थी. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं का एजेंटों ने शोषण किया.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement