scorecardresearch
 

तालिबान से बचकर भारत लौटे दो लोगों पर कोरोना का हमला, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

कोरोना पॉजिटिव पाए गए अफगानिस्तान से लौटे इन दोनों लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों उन 146 यात्रियों के दल का हिस्सा थे, जो दो फ्लाइट्स की मदद से आज देश वापस लौटे हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अफगानिस्तान से आए दो लोगों को कोरोना
  • दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बड़ी संख्या में लोग भारत वापस आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने वहां से लोगों को निकालने की कोशिशें तेज कर दी हैं. काबुल एयरपोर्ट लोगों से खचाखच भरा हुआ है और किसी भी तरह वे देश छोड़कर सुरक्षित जाना चाहते हैं. कोरोना महामारी के काल में भीड़-भाड़ होने की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. ऐसे में अफगानिस्तान से लौटे दो लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. ये दोनों आज ही अफगानिस्तान से आई फ्लाइट के जरिए वतन वापस आए हैं. 

Advertisement

कोरोना पॉजिटिव पाए गए अफगानिस्तान से लौटे इन दोनों लोगों को इलाज के लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दोनों उन 146 यात्रियों के दल का हिस्सा थे, जो दो फ्लाइट्स की मदद से आज देश वापस लौटे हैं. काबुल से आने वाली फ्लाइट्स के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. अफगानिस्तान से आ रहे हर शख्स की विभिन्न तरह की जांचें की जा रही हैं. केंद्र सरकार उन्हें एयरपोर्ट पर ही फ्री में टीका भी लगवा रही है, जिससे किसी भी तरह के संभावित खतरे को कम किया जा सके. इसके अलावा, लोगों की कोरोना जांच भी हो रही है.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान: बानू में टूटी तालिबान की कमर, जिला प्रमुख समेत 50 ढेर, 20 को बनाया बंदी

चंद दिनों में बिगड़ गए अफगानिस्तान के हालात

Advertisement

अफगानिस्तान में हालात में चंद दिनों में ही पूरी तरह से बिगड़ गए. ज्यादातर अमेरिकी सेना के वापस लौट जाने के बाद तालिबानी लड़ाकों ने तेजी से विभिन्न प्रांतों पर कब्जा करना शुरू कर दिया. कुछ ही दिनों में तालिबानी एक-एक करके तकरीबन सारे प्रांतों को अपने कब्जे में कर लिया. 15 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान नई सरकार की तैयारी करने लगा है. इसके लिए तालिबान का शीर्ष नेतृत्व से जुड़े कई लोग भी अफगानिस्तान पहुंच चुके हैं.

काबुल एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़

तालिबान के कब्जा जमाते ही काबुल एयरपोर्ट पर उन लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, जो देश छोड़कर जाना चाहते हैं. इन लोगों को तालिबान के लड़ाकों से अपनी जान का डर है. ऐसे में वे अपने बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ काबुल एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. अमेरिका, भारत समेत विभिन्न देश लोगों की जान बचाने के लिए काबुल में लगातार काम कर रहा है. काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को भी अमेरिका ने अपने कब्जे में ले लिया है.

 

Advertisement
Advertisement