ओडिशा के जाजपुर जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक DSP समेत दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार दोपहर नेशनल हाईवे-215 पर पनिकोंइली थाना क्षेत्र में हुआ, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मृतकों की पहचान जाजपुर जिला पुलिस मुख्यालय, पनिकोंइली में कार्यरत डीएसपी बलराम नायक और उनके रिश्तेदार पूर्ण चंद्र नायक के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, डीएसपी बलराम नायक अपने पैतृक गांव घाटगांव से लौट रहे थे, पनिकोंइली लौटते समय कृपालु राइस मिल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों घायलों को बचाया और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल (MJKMCH), जाजपुर टाउन पहुंचाया. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही जाजपुर एसपी यशप्रताप श्रिमल अस्पताल पहुंचे, मामले की जानकारी ली और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के निर्देश दिए. पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है, साथ ही, ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए मैनहंट अभियान चलाया जा रहा है.
इस हादसे से पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. डीएसपी बलराम नायक एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे. पुलिस प्रशासन ने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.