scorecardresearch
 

ट्रेन में पेंट्रीकार के दो कर्मचारी कर रहे थे 300 KG गांजे की तस्करी, कीमत कर देगी हैरान

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में ट्रेन में 300 किलो गांजे की तस्करी के आरोप में देवघर एक्सप्रेस के दो पेंट्रीकार कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. ये लोग ट्रेन के जरिए गांजे को दूसरी जगह ले जाने की कोशिश कर रहे थे. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है. दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में देवघर एक्सप्रेस के पैंट्री कार के दो कर्मचारियों को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.  गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 35.76 लाख रुपये मूल्य का 298 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि गांजा तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने देवघर एक्सप्रेस की तलाशी ली.

अगरतला जीआरपी थाने के प्रभारी अधिकारी तपस दास ने कहा, 'शनिवार शाम करीब 6:30 बजे पैंट्री कार के दो कर्मचारियों को देवघर एक्सप्रेस की ओर एक पुशकार्ट ले जाते हुए देखा गया. संयुक्त टीम ने पुशकार्ट को रोका और तलाशी के दौरान गांजे के पैकेट बरामद किए. दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार कर्मचारियों की पहचान अंकुल कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में हुई है, जो बिहार के रहने वाले हैं. तपास दास ने बताया, 'यह पहली बार है जब लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को खाना परोसने वाले पैंट्री कार के कर्मचारियों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. हमने मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि इस तस्करी में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जा सके.'

Advertisement

पुलिस ने बरामद गांजा की कीमत 35.76 लाख रुपये आंकी है. जांच अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के जरिए तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश करने की कोशिश की जा रही है. यह घटना रेलवे में तस्करी के बढ़ते खतरे को उजागर करती है. पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement