scorecardresearch
 

त्रिपुरा में फ्यूल संकट, पेट्रोल, डीजल लेकर दो ट्रेनें रवाना, हाल में खाने का सामान भेजा गया था

असम के दिमा हसाओ में रेलवे माल ढुलाई सेवाओं में बाधा के कारण फ्यूल संकट के बीच पेट्रोल और डीजल से भरी दो ट्रेनें शनिवार को त्रिपुरा के लिए रवाना हुईं. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद 26 अप्रैल से इस लाइन पर मालगाड़ी सेवाएं बाधित हैं.

Advertisement
X
Snapping of goods train services worry Tripura, NFR seeks few more days for restoration
Snapping of goods train services worry Tripura, NFR seeks few more days for restoration

असम के दिमा हसाओ में रेलवे माल ढुलाई सेवाओं में बाधा के कारण फ्यूल संकट के बीच पेट्रोल और डीजल से भरी दो ट्रेनें शनिवार को त्रिपुरा के लिए रवाना हुईं. दीमा हसाओ के जटिंगा इलाके में एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद 26 अप्रैल से इस लाइन पर मालगाड़ी सेवाएं बाधित हैं. हालांकि, यात्री ट्रेन सेवाएं सामान्य रहीं हैं.

Advertisement

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता सब्यसाची डे ने बताया कि आज दो ट्रेनों में पेट्रोल और डीजल आया. तीन-चार दिन पहले, हमने चीनी और खाने के तेल जैसी जरूरी सामान के साथ एक और मालगाड़ी भेजी थी. उन्होंने कहा कि एक ट्रेन में 49 वैगन हैं और वह त्रिपुरा के धर्मनगर जा रही है. सब्यसाची डे ने बताया कि दूसरी ट्रेन में 50 वैगन हैं, जिनमें से 25 धर्मनगर के लिए और 25 असम के सिलचर के लिए थे. डे ने कहा कि पटरियों को ठीक करने का काम चल रहा है.

नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि हम आज दो ट्रेनें भेज सके क्योंकि पिछले दो-तीन दिनों से बारिश नहीं हुई थी. बहाली का काम इस बात पर निर्भर करता है कि मौसम कैसा है. हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने इसके लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद दिया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मैं मालगाड़ी सेवा के समस्या को हल करने के लिए उचित कदम उठाने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैश्य के प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं. मैं मुश्किल समय में NRF अथॉरिटी और वर्कर्स के अथक प्रयासों के लिए भी धन्यवाद देता हूं. त्रिपुरा सरकार ने 30 अप्रैल से दोपहिया, कारों और कमर्शियल व्हीकल के लिए पेट्रोल और डीजल सप्लाई शुरू की.

राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक निर्मल अधिकारी ने कहा, 'फ्यूल संकट बना हुआ है. हमें नहीं पता कि मालगाड़ी सेवा पूरी तरह से शुरू करने के लिए ट्रैक कब तैयार होगा.'

Live TV

Advertisement
Advertisement