कोच्चि एयरपोर्ट (Kochi airport) पर कस्टम विभाग ने मुंबई की दो महिलाओं को 44 लाख रुपये की हाइब्रिड गांजा की तस्करी के आरोप में अरेस्ट किया है. कस्टम अधिकारियों ने उनके पास से कुल 1.5 किलोग्राम सूखा हाइब्रिड गांजा बरामद किया. बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं थाई एयरवेज की फ्लाइट से बैंकॉक से कोच्चि पहुंची थीं.
एजेंसी के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के जरिए भारत में नशीले पदार्थों की सप्लाई कर सकते हैं. इसी आधार पर एयरपोर्ट पर चेकिंग बढ़ाई गई थी. जब ये दोनों संदिग्ध महिलाएं कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं, तो अधिकारियों ने उनकी गहन तलाशी ली. इस दौरान उनके पास मौजूद सामान की जब चेकिंग की गई तो उसमें से 1.5 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 44 लाख रुपये आंकी गई है.
यह भी पढ़ें: Hybrid Ganja Seizure: कोच्चि में 1 करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा बरामद, कस्टम विभाग ने आरोपी को पकड़ा
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों महिलाएं मुंबई की रहने वाली हैं और बैंकॉक से यह नशीला पदार्थ लेकर आई थीं. हालांकि, उनके नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है. अधिकारियों ने बताया कि यह गांजा हाइब्रिड किस्म का है, जो सामान्य गांजे की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली होता है.
कस्टम विभाग ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई की है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इनका संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी गिरोह से तो नहीं है. इस मामले की जांच जारी है. एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि गांजा की इस खेप की डिलीवरी कहां और किसे की जानी थी.