केरल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां 2 साल की बच्ची की लाश घर के कुएं में मिली. इस मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. बच्ची घर से अचानक लापता हो गई थी, काफी खोजबीन के बाद भी जब कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह बालारामपुरम इलाके में हुई. बच्ची अचानक घर से लापता हो गई थी. परिवारवालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन जब वह नहीं मिली तो पुलिस को मामले की सूचना दी. पुलिस के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता ने सुबह उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद जब घर और आसपास तलाश की गई, तो बच्ची का शव कुएं में मिला.
यह भी पढ़ें: बिस्तर से चिपके मिले पिता-बेटी के सड़े-गले शव, महीनों पहले मौत का संदेह… इलाके में मचा हड़कंप!
जिस कुएं में बच्ची की लाश मिली, उसके चारों ओर दीवार बनी हुई थी. इससे यह सवाल उठ रहा है कि बच्ची कुएं में कैसे गिरी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और परिजनों से पूछताछ जारी है. बच्ची के शव को फायर और रेस्क्यू टीम ने कुएं से बाहर निकाला. घटना को लेकर स्थानीय लोग हैरानी हैं, क्योंकि कुएं के चारों ओर सुरक्षा घेरा था, जिससे किसी का उसमें गिरना आसान नहीं था.
पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह एक दुर्घटना थी या किसी और वजह से बच्ची की जान गई. परिवार और आसपास के लोग इस घटना से सदमे में हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.