लुधियाना के रहने वाले दो लोग सतलुज नदी के तेज बहाव में बहकर पाकिस्तान पहुंच गए, जहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. पंजाब पुलिस ने यह जानकारी दी है.
पुलिस ने बताया कि लुधियाना में जगरौन के सिधवां बेट निवासी रतनपाल और हविन्दर सिंह को पाकिस्तान रेंजर्स ने शनिवार को हिरासत में लिया और इसकी सूचना सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को दी. पुलिस ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों लुधियाना से फिरोजपुर कैसे पहुंचे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा दोनों को भारत को सौंपे जाने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगाय
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार को हमें सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. उनका कहना है वे सतलुज नदी में बहकर पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संबंध में शनिवार और रविवार को पाकिस्तान रेंजर्स और बीएसएफ के बीच ‘फ्लैग मीटिंग’ हुई.
लुधियाना के रहने वाले हैं युवक
जानकारी के मुताबिक, रविवार को, पंजाब पुलिस की ओर से बताया गया कि दो युवक सतलुज नदी के तेज धारा के साथ बहकर पाकिस्तान पहुंच गए थे. फिरोजपुर के एसएचओ बचन सिंह ने इस बारे में बताया कि इस घटना की पुष्टि हुई है, और पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा इन दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया था. इन दो युवकों की पहचान हो गई है. इनकी पहचान लुधियाना के जगरांव इलाके के हविंदर सिंह और रतन पाल के तौर पर हुई हैं.
बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच हुई फ्लैग मीटिंग
वहीं, इसके बाद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स के साथ बातचीत की. हिरासत में लिए गए युवकों के परिवार को घटना की सूचना दी गई है और उन्हें इस मामले में चल रही कार्रवाई से अवगत कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, 'हमें सूचित किया गया है कि दो युवक नदी के धाराओं में बहकर पाकिस्तान चले गए थे. पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया है. इसके बाद, पाकिस्तान रेंजर्स और हमारे बीएसएफ के बीच कल और आज एक फ्लैग मीटिंग की गई. युवकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित होने के बाद, आगे की कार्रवाई की जाएगी. गायब व्यक्तियों के परिवार को सूचित किया गया है और उन्हें स्थान पर पहुंचने की उम्मीद है.