scorecardresearch
 

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड UCC के खिलाफ, लॉ कमीशन को सौंपा जवाब

यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर लॉ कमीशन ने सभी पक्षों से राय मांगी थी. इसपर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने अपना जवाब भेज दिया है. AIMPLB ने UCC का विरोध किया है.

Advertisement
X
यूसीसी पर लॉ कमीशन ने मांगी थी राय (फोटो: Vani Gupta/India Today)
यूसीसी पर लॉ कमीशन ने मांगी थी राय (फोटो: Vani Gupta/India Today)

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर अपनी राय लॉ कमीशन को भेज दी है. इसमें AIMPLB ने UCC का विरोध किया है. बता दें कि लॉ कमीशन ने 14 जून को नोटिस जारी करके UCC पर सभी पक्षों के विचार और सुझाव मांगे थे. इसपर ही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अपनी राय भेज दी है.

Advertisement

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है कि इतने अहम मुद्दे पर नोटिस में कही गई बातें अस्पष्ट और बहुत सामान्य हैं. आगे कहा गया कि इतने बड़े मसले UCC पर सुझावों की शर्तें गायब हैं. ऐसा लगता है कि इतना बड़ा मुद्दा सिर्फ जनमत संग्रह कराने के लिए इसे सार्वजनिक डोमेन में जारी किया गया है. अपने जवाब में मुस्लिम लॉ बोर्ड ने संविधान में मिले अधिकारों का हवाला दिया है.

यूसीसी के मसौदे को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने लखनऊ में बुधवार को बैठक की थी. इसके बाद इसका ड्राफ्ट तैयार किया गया और लॉ कमीशन को सौंपा गया. ये बैठक करीब तीन घंटे चली. AIMPLB ने इसके बाद तय किया कि वह UCC का विरोध करेगा और लोगों से भी इसका विरोध करने की अपील करेगा.

Advertisement

बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यूसीसी के मसले पर जो चर्चा हुई उसमें आपत्तियों के तमाम बिंदुओं पर बात हुई है. इसे लेकर एक लिंक भी जारी किया गया है और आम लोगों से इसका विरोध करने की बात कही गई है. 

फिरंगी महली ने आगे कहा कि ये बात हम पहले भी कर चुके हैं कि यूसीसी के प्रावधान पर्सनल लॉ बोर्ड और शरीयत के कानून के तहत नहीं हैं ऐसे में इसका विरोध जायज है. उन्होंने कहा कि पर्सनल लॉ बोर्ड शरीयत पर आधारित है इसलिए कोई भी मुसलमान उसमें किसी भी तरीके के बदलाव को मंजूर नहीं करेगा.

आ चुके हैं 19 लाख से ज्यादा सुझाव
UCC का मसौदा अभी तैयार नहीं हुआ है. इसको लेकर लॉ कमीशन ने सुझाव मांगे हुए हैं. इसपर अब तक 19 लाख से ज्यादा सुझाव आ चुके हैं. कई पार्टियां भी UCC का विरोध कर रही हैं. कांग्रेस ने इसपर आपत्ति जताई है. इसके अलावा आदिवासी समाज को UCC के दायरे से दूर रखने की मांग हुई है. वहीं अकाली दल ने सिखों के लिए पर्सनल लॉ बोर्ड की मांग उठा दी है.

वहीं उत्तराखंड UCC लागू करने वाला सबसे पहला राज्य बनने की कवायद में जुटा है. वहां बनाई गई समिति ने UCC पर अपना ड्राफ्ट तैयार कर लिया है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement