लोकसभा चुनाव की समाप्ती के बाद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. उन्होंने अपनी पार्टी नेताओं की समीक्षा बैठक बुलाई थी, जिसमें तय गया कि वह विधानसभा चुनाव से पहले दो चरणों में पूरे राज्य का दौरा करेंगे.
उद्धल ठाकरे ने सभी 288 सीटों पर संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. उन्होंने इस मीटिंग में स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी एमवीए में रहकर ही विधानसभा का चुना लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: NCP के बाद अब शिवसेना शिंदे गुट नाराज, कहा- 7 सांसदों में से एक भी नहीं बना कैबिनेट मंत्री
उद्धव ठाकरे ने मीटिंग में तय किया कि विधानसभा का चुनाव महाविकास अघाड़ी के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. उन्होंने अपनी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं से कहा कि वे सीट बंटवारे की चिंता न करें और सिर्फ संगठन को मजबूत करने पर ध्यान दें. पार्टी नेताओं की मीटिंग में उन्होंने एमवीए के साथ मिलकर राज्य विधानसभा की 288 में 185 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
लोकसभा चुनाव में शिवसेना (यूबीटी) का प्रदर्शन
हाल के लोकसभा चुनाव में उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (यूबीटी) ने अच्छा प्रदर्शन किया है. INDIA गठबंधन में पार्टी ने महाराष्ट्र की 21 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे और 9 सीटों पर जीत दर्ज की. महाराष्ट्र में अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर तमाम पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
समीक्षा बैठक में क्या हुआ?
समीक्षा बैठक में उद्धव ठाकरे ने अपने पार्टी के नेताओं को जमीन स्तर पर रहकर काम करने की नसीहत दी, तो वहीं आने वाले चुनाव के मद्देनजर महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे ने दो चरणों में राज्य का दौरा करने कि बात भी कही.
यह भी पढ़ें: 'शिवसेना के 5-6 विधायक हमारे संपर्क में...', उद्धव गुट का दावा, क्या महाराष्ट्र में फिर उठ रहा उलट-फेर का तूफान
बैठक के बाद संजय राउत ने कहा कि विधानसभा की कोई सीट किसी को भी मिले, इसका निर्णय पार्टी के प्रमुख करेंगे लेकिन जो भी उम्मीदवार खड़ा होगा उसके लिए पूरी ताकत से लड़ना होगा. उन्होंने 180 सीटों से ज्यादा जीतने का दावा भी किया. वहीं उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं को 185 सीटें जीतने के लिए प्रेरित किया.