तमिलनाडु सरकार के मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल की जानकारी सामने आई है. सरकार ने प्रदेश के राज्यपाल से युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास विभाग आवंटित करने के साथ-साथ डिप्टी सीएम के रूप में नामित करने की सिफारिश की है. राज्यपाल ने इन सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. उदयनिधि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे हैं.
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने राज्यपाल से उदयनिधि को डिप्टी सीएम नामित करने की सिफारिश के साथ-साथ वी. सेंथिल बालाजी, डॉ. गोवी.चेझियान और आर राजेंद्रन, थिरु एसएम नासर को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश की है. नए मंत्री और उप मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे चेन्नई के राजभवन में होगा. साथ ही तमिलनाडु सरकार ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा हुए सेंथिल बालाजी के फिर से कैबिनेट में शामिल किया है.
सीएम ने की इन मंत्रियों को हटाने की सिफारिश
इसके अलावा स्टालिन ने दूध और डेयरी विकास मंत्री टी. मानो थंगराज, अल्पसंख्यक कल्याण और गैर-निवासी तमिल कल्याण मंत्री के. एस. मस्थान और पर्यटन मंत्री के. रामचंद्रन को मंत्रिपरिषद से हटाने की भी सिफारिश की है. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री की इस सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है.
बता दें कि तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने मंगलवार को संकेत दिया था कि उदयनिधि स्टालिन को प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है और मंत्रिमंडल में भी फेरलबल संभव है.
सनातन पर की टिप्पणी
उदयनिधि ने सनातन उन्मूलन सम्मेलन में कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है. कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता, उन्हें खत्म ही कर देना चाहिए. हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया या कोरोना का विरोध नहीं कर सकते. हमें इसे मिटाना है. इसी तरह हमें सनातन को भी मिटाना है.
हालांकि, बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा था कि उनकी बात को बढ़ा-चढ़ाकर झूठ फैलाया. उन्होंने कहा कि मैंने "सनातन धर्म उन्मूलन" नामक एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. मैं वहां मुश्किल से 5 मिनट तक बोला. लेकिन बीजेपी ने मेरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर बताया और झूठ फैलाया. उन्होंने (बीजेपी) मेरे खिलाफ झूठे मामले दायर किये. मेरे सिर पर 10 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक का इनाम घोषित किया गया.