scorecardresearch
 

उदयनिधि ने AIADMK को बताया अमित शाह द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, गठबंधन टूटने को कहा नाटक

अन्नाद्रमुक पर निशाना साधते हुए, उदयनिधि ने कहा कि, पिछले दो-तीन दिनों से सवाल ये है कि क्या एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच गठबंधन है या नहीं. सुबह कहेंगे गठबंधन है, दोपहर कहेंगे गठबंधन नहीं है. उदयनिधि ने यह भी कहा कि, DMK की कई शाखाएं हैं जैसे युवा शाखा, छात्र शाखा, मछुआरा शाखा वगैरह-वगैरह. ठीक इसी तरह, AIADMK भी भाजपा की एक शाखा है.

Advertisement
X
उदयनिधि स्टालिन (फाइल फोटो)
उदयनिधि स्टालिन (फाइल फोटो)

तमिलनाडु में डीएमके के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने एक बार फिर राज्य में अपनी धुरविरोधी अन्नाद्रमुक और साथ ही बीजेपी के खिलाफ निशाना साधा है. डीएमके मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि, "एआईएडीएमके अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नहीं है, बल्कि यह अमित शाह मुनेत्र कड़गम है."  उन्होंने अन्नाद्रमुक को भाजपा की ही एक ब्रांच बताया. स्टालिन मंगलवार को धर्मपुरी जिले में एक पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे. इस दौरान उदयनिधि स्टालिन ने ये टिप्पणी की है. 

Advertisement

अन्नाद्रमुक पर साधा निशाना
अन्नाद्रमुक पर निशाना साधते हुए, उदयनिधि ने कहा कि, पिछले दो-तीन दिनों से सवाल ये है कि क्या एआईएडीएमके और बीजेपी के बीच गठबंधन है या नहीं. सुबह कहेंगे गठबंधन है, दोपहर कहेंगे गठबंधन नहीं है. इन सबके बीच चार पूर्व मंत्री बिना किसी को पता चले चोरी-छिपे दिल्ली चले गए हैं. चेन्नई से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि उनकी दिल्ली यात्रा के बारे में किसी को पता न चले, वह उड़ान लेने के बजाय, दो नेताओं ने बेंगलुरु से उड़ान भरी और दो अन्य ने कोचीन से उड़ान भरी. लेकिन वे पकड़े गये.
 
'बीजेपी का ही एक विंग है AIADMK'
उदयनिधि ने यह भी कहा कि, DMK की कई शाखाएं हैं जैसे युवा शाखा, छात्र शाखा, मछुआरा शाखा वगैरह-वगैरह. ठीक इसी तरह, AIADMK भी भाजपा की एक शाखा है. अन्नाद्रमुक अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम नहीं है. यह अमित शाह द्रविड़ मुनेत्र कड़गम है. जयललिता की मौत के बाद से ही पार्टी बीजेपी के नियंत्रण में आ गई. अन्नाद्रमुक नेताओं के लिए "मोदी उनके पिता हैं." मैं आपको बता रहा हूं कि वे आज गठबंधन को लेकर जो कर रहे हैं वह एक नाटक है.

Advertisement

बता दें कि, तमिलनाडु में अन्नामलाई ने द्रविड़ आइकन सीएन अन्नादुरई पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अन्नामलाई से माफी मांगने को कहा था. सूत्रों के मुताबिक, भाजपा से अन्नामलाई के इस्तीफे की मांग को लेकर सहमति नहीं बन सकी जिसके बाद इस गठबंधन तोड़ दिया गया और दोनों दल अलग हो गए. बीजेपी से क्यों नाराज हुई AIADMK? पार्टी की ओर से कहा गया कि राज्य में BJP के नेता पिछले एक साल से AIADMK के पूर्व नेताओं, पार्टी महासचिव एडप्पादी के पलानीस्वामी (EPS) और कार्यकर्ताओं के बारे में टिप्पणी कर रहे थे. तमिलनाडु में BJP प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई के हालिया बयानों से AIADMK नाराज़ थी और गठबंधन तोड़े जाने की बात पहले ही कह दी गई थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement