scorecardresearch
 

देर रात ब्रिटेन से भारत लाया गया ड्रग्स तस्करी का सरगना, लंदन की अदालत ने दी थी प्रत्यर्पण को मंजूरी

किशन सिंह नाम का यह शख्स मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है, इसके साथ ही उसने ब्रिटिश नागरिकता भी ले रखी है. भारतीय अधिकारियों के कहने पर किशन सिंह को 23 अगस्त 2018 को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
X
भारत लाया गया अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह चलाने वाला आरोपी (सांकेतिक फोटो)
भारत लाया गया अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह चलाने वाला आरोपी (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह चलाने का है आरोप
  • 23 अगस्त 2018 को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था
  • बाद में कोर्ट से मिल गई थी जमानत

अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्कर गिरोह चलाने वाला एक फरार आरोपी किशन सिंह को रविवार रात लंदन से भारत लाया गया है. आजतक को सूत्रों को हवाले से यह खबर मिली है. किशन सिंह नाम का यह शख्स मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है, इसके साथ ही उसने ब्रिटिश नागरिकता भी ले रखी है.

Advertisement

फिलहाल, 36 साल का किशन सिंह दिल्ली पुलिस की कस्टडी में है. किशन को 7 दिन क्वारनटीन में रखा जाएगा. उसे वर्चुअल तरीके से ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ब्रिटेन से किशन के प्रत्यर्पण को मजबूत साक्ष्य और सही प्रयासों का नतीजा बताया. किशन पर भारत में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई करने, ड्रग्स सिंडिकेट चलाने का आरोप है.

फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है किशन
फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है किशन

भारतीय अधिकारियों के कहने पर किशन सिंह को 23 अगस्त 2018 को ब्रिटेन में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था.  यूके वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मई 2019 में उसके खिलाफ दिए गए सबूतों को सही मानते हुए उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी थी.

हालांकि 38 वर्षीय किशन सिंह ने कोर्ट में प्रत्यर्पण को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि अगर उसे भारत भेजा गया तो वहां पर निष्पक्ष सुनवाई नहीं होगी. कोर्ट ने आखिरकार उसकी दलील नहीं मानी और रविवार को किशन सिंह को लंदन से भारत के लिए रवाना कर दिया गया. किशन सिंह पर रेव पार्टियों में सप्लाई होने वाले 'म्याऊ-म्याऊ' यानि मेफेड्रोन ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप था.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने साल 2017 में कॉमन वेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीत चुके हरप्रीत सिंह समेत 2 को गिरफ्तार किया था. ड्रग्स के साथ गिरफ्तार इन्हीं आरोपियों से पूछताछ में किशन सिंह का नाम सामने आया था. किशन सिंह पर भारत मे बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई करने और ड्रग्स सिंडिकेट चलाने का आरोप था.

 

Advertisement
Advertisement