ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सुबह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में ब्रिटिश पीएम की आगवानी की. इसके बाद विदेशी मेहमान जॉनसन सीधे राजघाट पहुंचे और वहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
LIVE Updates:
ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन और पीएम मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में मुलाकात चल रही है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग पर बातचीत हो सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जॉनसन की बातचीत का मुख्य फोकस हिंद-प्रशांत की स्थिति पर होगा क्योंकि ब्रिटेन इस क्षेत्र में किसी भी तरह की जबरदस्ती का कड़ा विरोध करता है.
#WATCH Prime Minister Narendra Modi and British PM Boris Johnson meet at Hyderabad House in Delhi pic.twitter.com/5Q8mtl0olm
— ANI (@ANI) April 22, 2022
इसके अलावा दोनों नेता यूके व भारत की रणनीतिक रक्षा, राजनयिक और आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे. दोनों प्रधानमंत्री रोडमैप 2030 के कार्यान्वयन की भी समीक्षा करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण स्पेक्ट्रम में सहयोग को और गहन करने के लिए अपना दृष्टिकोण निर्धारित करेंगे.
मोदी और जॉनसन के बीच वार्ता से दोनों देशों के बीच व्यापार को और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. बता दें कि जॉनसन की भारत यात्रा ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटिश प्रधान मंत्री को घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं.
इससे कुछ देर पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर से ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच विदेश नीति, रूस यूक्रेन युद्ध समेत दुनिया की सम सामयिक घटनाओं पर चर्चा हुई.
ये भी पढ़ें