scorecardresearch
 

Ukraine में अनावश्यक यात्रा न करें, फ्लाइट्स बढ़ाने की हो रही कोशिश, Indian Embassy की एडवाइजरी

Ukraine-Russia Conflict: Ukraine में मौजूदा हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. रूस के साथ चल रहे विवाद के बीच वहां फंसे भारतीय छात्र व भारतीय चिंचित हैं. तमाम मेडिकल स्टूडेंट्स यूक्रेन से तत्काल भारत आना चाहते हैं. इसको लेकर भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी (Advisory) जारी कर कहा है कि यूक्रेन में छात्र कहां पर हैं, इसकी जानकारी दूतावास को देते रहें. भारत के लिए फ्लाइट्स (Flights to india) बढ़ाने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी की गई तस्वीर में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने देश में लोगों को एकता दिवस का संदेश दिया.  (Photo: PTI)
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी की गई तस्वीर में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने देश में लोगों को एकता दिवस का संदेश दिया. (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन में फंसे हैं कई भारतीय छात्र
  • भारत आने के लिए नहीं मिल रहीं फ्लाइट्स
  • 'यूक्रेन में किस जगह पर हैं, जानकारी देते रहें'

Ukraine-Russia Conflict: यूक्रेन और रूस के बीच चल रही तनातनी के बीच वहां पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र परेशान हैं. वहां अभी हालात सुधरे नहीं हैं. यूक्रेन में भारत के तमाम मेडिकल छात्र हैं. वे भारत आना चाहते हैं, लेकिन एयरलाइंस का किराया कई गुना तक बढ़ चुका है. इसी बीच यूक्रेन में भारतीय दूतावास (Indian Embassy Ukraine) ने ताजा एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन में रह रहे छात्र व अन्य नागरिक अनावश्यक रूप से कोई यात्रा न करें. छात्रों को भारत भेजने के लिए फ्लाइट्स के लिए कोशिश की जा रही है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, Indian Embassy Ukraine की ओर से कहा गया है ​कि भारतीय नागरिक यूक्रेन में सभी गैर-जरूरी यात्राओं से बचें. इसके अलावा दूतावास को यूक्रेन में अपनी उपस्थिति के बारे में जानकारी देते रहें, ताकि जरूरत होने पर दूतावास पहुंच सके. यूक्रेन में भारतीय नागरिकों को सेवाएं देने के लिए दूतावास का कामकाज सामान्य रूप से जारी रहेगा.

भारतीय दूतावास की एडवाइजरी.

इन फ्लाइट्स में बुक कर सकते हैं टिकट

दूतावास (Indian Embassy Ukraine) की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय छात्र घबराएं नहीं. भारतीय दूतावास को कई अपीलें प्राप्त हो रही हैं. यूक्रेन से भारत के लिए उड़ानें न होने की समस्या आ रही है. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे घबराएं नहीं, बल्कि जल्द से जल्द उपलब्ध और सुविधाजनक उड़ानें बुक करें. इस समय यूक्रेनी इंटरनेशनल एयरलाइंस, Air अरब, फ्लाई दुबई, कतर एयरवेज आदि उड़ानें संचालित हैं.

Advertisement

जरूरत को देखते हुए शुरू की जाएंगी और उड़ानें

इसके अलावा दूतावास की ओर से यह भी कहा गया है कि जरूरत को देखते हुए और भी उड़ानें शुरू की जा रही हैं. इसमें इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयर इंडिया आदि कंपनी भी उड़ान शुरू करेंगी. ये उड़ानें शुरू होने पर दूतावास की ओर से सूचना दे दी जाएगी. छात्र अस्थाई रूप से यूक्रेन को छोड़कर जा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement