यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालने के लिए मोदी सरकार ने नई रणनीति बनाई है. इसके तहत चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. फिर ये मंत्री यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों से बातचीत और उनको निकालने के प्रबंध कराएंगे. सूत्रों के मुताबिक, इनको भारत का 'विशेष दूत' बनाकर भेजा जाएगा.
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इसमें यह फैसला हुआ कि चार मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा. इस मीटिंग में विदेश मंत्री एस जयशंकर, कॉमर्स मिनिस्टर पीयूष गोयल भी शामिल थे.
यूक्रेन के पड़ोसी देशों में कौन-कौन से मंत्री जाएंगे
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे.
जानकारी के मुताबिक, सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा (Moldova) जाएंगे. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाकिया (Slovakia), हरदीप सिंह पुरी हंगरी (Hungary) और वीके सिंह पोलैंड जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सिंधिया रोमानिया और मोलदोवा (Moldova) जाएंगे. वहीं किरेन रिजिजू स्लोवाकिया (Slovakia), हरदीप सिंह पुरी हंगरी (Hungary) और वीके सिंह पोलैंड जाएंगे.
यह भी पढ़ें - Ground Report: यूक्रेन के शहर बने जंग का मैदान, इन पांच बड़े शहरों में चल रही है आमने-सामने की जंग
यूक्रेन और रूस के बीच शुरू हुई जंग का आज पांचवां दिन है. फिलहाल रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करना चाहता है, लेकिन उसको सफलता नहीं मिली है. सोमवार सुबह भी वहां धमाके सुने गए थे.
भारतीयों को लेकर भारत आई पांचवीं फ्लाइट
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है. इसके तहत छठी फ्लाइट भी भारत में लैंड कर चुकी है. इसके तहत 240 भारतीय लौटकर दिल्ली आए हैं. इनको बुडापेस्ट, (हंगरी) के रास्ते से लाया गया है. इससे पहले पांचवी फ्लाइट सोमवार सुबह भारत आई थी. इसमें 249 भारतीय नागरिकों को लेकर आया गया है. यह फ्लाइट खारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई थी. भारत आकर एक छात्रा ने कहा, 'हम वापस आ गए हैं तो हमें बहुत खुशी है. यूक्रेन में हमारे लिए स्थिति बहुत कठिन थी, हम आशाहीन हो गए थे.'