मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता उमा भारती की सुरक्षा में तैनात एक अधिकारी को पाकिस्तान और दुबई से फोन आए, जिसमें कॉलर उनका लोकेशन पूछ रहा था. उमा भारती की ऑफिस ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी.
उमा भारती की ऑफिस ने बताया कि कॉल करने वाला शख्स लगातार उनका लोकेशन पूछ रहा था. बीजेपी नेता को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है. उनकी ऑफिस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि कॉलर खुदको क्राइम ब्रांच से होने का दावा कर रहा था, जिसने फोन पर कहा कि वे बीजेपी नेता उमा भारती से पूछताछ करने के लिए उनका लोकेशन जानना चाहता था.
यह भी पढ़ें: VIP लोगों की सुरक्षा कवच में बड़े बदलाव की उम्मीद, NSG-ITBP को मिल सकती है इस काम से मुक्ती
एक नंबर पाकिस्तान का, एक दुबई का
राज्य के एक सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया कि इस संबंध में क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया जाएगा. बीजेपी नेता की ऑफिस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि दोनों व्हाट्सएप नंबरों के ट्रूकॉलर आईडी की जांच करने पर पता चला कि एक नंबर पाकिस्तान के एम हुसैन का और दूसरा दुबई के अब्बास का था.
कॉलिंग के संबंध में क्राइम ब्रांच में दर्ज किया जाएगा मामला
बयान में कहा गया है कि व्हाट्सएप नंबर और नाम सहित यह पूरी जानकारी सुरक्षा के लिए तैनात इंस्पेक्टर ने तुरंत पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और एडीजी (इंटेलिजेंस) को भेज दी. एडीजी (इंटेलिजेंस) जयदीप प्रसाद ने एक न्यूज एजेंसी ने बताया कि क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पुलवामा में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, 6KG विस्फोटक मिलने के बाद अब LET के तीन संदिग्ध गिरफ्तार
साइबर सेल करेगी मामले की जांच
रिपोर्ट के मुताबिक, कॉल करने वालों के स्थान का पता लगाने के लिए साइबर सेल द्वारा जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि कभी-कभी धोखाधड़ी वाले कॉल भी किए जाते हैं.