scorecardresearch
 

दिल्ली दंगा: उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई पांचवी बार टली

सुप्रीम कोर्ट ने जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई एक बार फिर टाल दी है. जमानत याचिका पर सुनवाी एक हफ्ते के लिए स्थगित की गई है. यह मामला 2020 में हुए दिल्ली दंगों से जुड़ा हुआ है, जिसमें वह आरोपी हैं.

Advertisement
X
उमर खालिद
उमर खालिद

दिल्ली दंगे मामले के आरोपी उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने एक बार फिर स्थगित कर दी. ऐसा पहली बार हुआ है, जब खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित की गई है. वह बीते तीन सालों से जेल में बंद हैं.

Advertisement

अब तक पांच बार उमर खालिद की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित हुई है जिनमें सो दो बार याचिका पर सुनवाई के लिए उमर खालिद की ओर से आग्रह किया गया था. अदालत ने खुद से दो बार याचिका पर सुनवाई स्थगित की. एक बार जज के सुनवाई से खुद को अलग करने की वजह से सुनवाई स्थगित हुई. 

अब तक खालिद की जमानत याचिका तीन अलग-अलग जजों की अगुवाई वाली पीठ के समक्ष सूचीबद्ध हुई है. कई बार जजों की पीठ में भी बदलाव देखे गए हैं. 

सुप्रीम कोर्ट ने मई में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. दरअसल खालिद की जमानत याचिका पर छह हफ्तों के भीतर जवाब मांगते हुए यह नोटिस जारी किया गया था.  इसके बाद 12 जुलाई को इस मामले को अदालत के समक्ष लाया गया लेकिन मामले की सुनवाई फिर स्थगित हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने हलफनामे के जवाब को लेकर और समय मांगा था.

Advertisement

खालिद की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने यह कहते हुए इस आग्रह का विरोध किया था कि खालिद दो साल और 11 महीने तक पुलिस की हिरासत में है.

50 से अधिक लोगों की हिंसा में हुई थी मौत 

फरवरी 2020 में दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में भीषण दंगे हुए थे. उन दौरान हुई हिंसा में 50 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा सैकड़ों लोग भी दंगों में हुई हिंसा में घायल हुए थे. पुलिस के मुताबिक, इन दंगों में लोगों की जान जाने के साथ साथ करोड़ों रुपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ था.

Live TV

Advertisement
Advertisement