scorecardresearch
 

संयुक्त राष्ट्र महासभा अध्यक्ष साबा कोरोसी आज से भारत दौरे पर, एस जयशंकर से करेंगे मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी रविवार को भारत पहुंचेंगे. वे नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में  एस जयशंकर के साथ चर्चा करेंगे. साबा कोरोसी 29 से 31 जनवरी 2023 तक भारत के दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 30 जनवरी को कोरोसी विश्व मामलों की भारतीय परिषद में अपनी प्रेसीडेंसी थीम पर भाषण देंगे.

Advertisement
X
साबा कोरोसी फाइल फोटो
साबा कोरोसी फाइल फोटो

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष साबा कोरोसी रविवार को भारत पहुंचेंगे. इस दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ प्रमुख बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. पिछले साल सितंबर में अध्यक्ष का पद संभालने के बाद से यह किसी भी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी. वे नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में  एस जयशंकर के साथ चर्चा करेंगे. साबा कोरोसी 29 से 31 जनवरी 2023 तक भारत के दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, 30 जनवरी को कोरोसी विश्व मामलों की भारतीय परिषद में अपनी प्रेसीडेंसी थीम पर भाषण देंगे.

Advertisement

बैठक में दिसंबर महीने में पिछली बैठक के दौरान उठाए गए विषयों पर एक बार फिर चर्चा होगी. इस यात्रा में सरकारी अधिकारियों, प्रमुख राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों के साथ बातचीत शामिल होगी. कोरोसी भारत के जी20 सचिवालय का दौरा करने के दौरान जी20 शेरपा अमिताभ कांत के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करेंगे. कोरोसी की आधिकारिक यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब महात्मा गांधी की पुण्य तिथि और शहीद दिवस है. वे राजघाट पर पुष्पांजलि भी अर्पित करेंगे. 

दिल्ली में कोरोसी मौजूदा महासभा सत्र के लिए विश्व मामलों की भारतीय परिषद में एक भाषण देंगे, जिसमें एकजुटता, स्थिरता पर जोर दिया जाएगा. यात्रा का पहला लक्ष्य मार्च में संयुक्त राष्ट्र-जल सम्मेलन से पहले महासभा और विज्ञान के बीच संबंध बनाना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ भारत की जल संरक्षण परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे.

Advertisement

वे बेंगलुरू दौरे पर भी जा सकते हैं, जहां वह जल परियोजना स्थल का दौरा करेंगे. इसके अलावा भारतीय विज्ञान संस्थान में राष्ट्रीय वैज्ञानिकों और शिक्षाविदों के साथ भी बातचीत करेंगे. राष्ट्रपति भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर शोम्बी शार्प से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement
Advertisement